
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान से शिवदास राठौर पिता तुलसीदास राठौर 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 1 सामतपुर ने सूदखोर से परेशान होकर शिकायत की। उन्होंने एसपी से बताया कि मजबूरी वश उन्होंने सुरेश सिहं पंवार से अक्टूबर 2022 में पचास हजार रुपए का कर्ज लिया जिसके बदले सुरेश सिंह पंवार ने बैंक एकाउण्ट के कोरे चेकों पर हस्ताक्षर करा लिए थे। शिकायकर्ता ने बताया कि अब तक 95 हजार रूपए उसने दे चुके हैं। बावजूद इसके सुरेश सिहं मूलधन 50 हजार रूपए बकाया बताकार उसे लगातार डरा-धमका रहा है। साथ ही चेक को न्यायालय में लगाकर नोटिस भी जारी करा दिया है। शिकायत के बाद एसपी ने कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सूदखोरी के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के चेतना नगर स्थित घर से 37 पीडि़तों से लिए गए बैंकों के कोरे चेक तथा कर्ज लिए जाने के संबंध में कर्जदारों से लिखवाए गए कई शपथ पत्रों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने कर्जदारों से हड़पी गई सात बाइकों को भी जब्त किया। आरोपी के कब्जे से सूदखोरी का हिसाब किताब रखने में प्रयुक्त कापियां भी जब्त की गई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुरेश सिहं पंवार को न्यायालय से पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई के दौरान श्यामसुन्दर मिश्रा पिता स्व. शिवप्रसाद मिश्रा उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 ने भी कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि कोरोना महामारी के समय वर्ष 2021 में सुरेश सिहं पंवार से उसने 5 लाख रुपए का कर्ज लिया था जिसके बदले आरोपी ने कोरे चेक रखवाए थे। पीडि़त ने बताया कि 7 लाख 50 हजार देने के बाद भी आरोपी मूलधन 50 हजार देने के लिए दबाव बनाते हुए आए दिन धमकी देता है।
इस कार्रवाई में टीआई कोतवाली अरविन्द जैन के साथ उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, शेख रसीद, महेन्द्र सिहं राठौर, चालक प्रधान आरक्षक खेमराज सिहं, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अब्दुल कलीम, दीपक बुन्देला, महिला आरक्षक जानकी शामिल रहीं जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है। साथ उन्होंने अन्य सूदखारों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
एसपी ने गुरुवार की रात्रि थाना कोतवाली पहुंचकर गिरफ्तार आरोपी सुरेश सिहं पंवार से स्वयं पूछताछ की। पुलिस को जांच में उजागर हुआ कि आरोपी ने कोरोना महामारी के समय कई लोगों का व्यापार एवं काम ठप हो जाने पर उनकी मजबूरी एवं परेशानियां का लाभ उठाकर अधिक ब्याज दर पर लोगों को कर्जा दिया जिसके बदले में उनकी मोटर सायकल, कार एवं सोना-चांदी के जेवर गिरवी रखकर ब्याज वसूल रहा था। पुलिस ने बताया कि जब्त रिकार्ड के अनुसार आरोपी ने अब तक 57 लाख 48 हजार की राशि ब्याज के रूप में वसूल की है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि जो भी नागरिक इस तरह के कर्ज एवं ब्याज के जाल में फंसकर सूदखोरों से परेशान हैं वह कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस की मदद लें।
Published on:
26 Apr 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
