
यहां सीएम राइज योजना में चयनित हुए इतने स्कूल, नए भवन निर्माण के लिए जमीन की भी खोजबीन आरंभ
अनूपपुर। सीएम राइज योजना के तहत जिला आदिवासी विभाग अधीनस्थ पांच स्कूलों का चयन किया गया है। इसमें जिले के चारो विकासखंडों में तीन विकासखंड अनूपपुर में ३, कोतमा १ और पुष्पराजगढ़ में १ स्कूल का चयन हुआ है। जिसमें प्रथम चरण के तहत पुष्पराजगढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमगवां में सीएम राइज योजना स्कूल प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है। प्रावधानों में सभी सीएम राइज योजना की स्कूलों को नए भवन में संचालित किया जाना शासन स्तर पर प्रस्तावित है। लेकिन इनमें सर्व सुविधायुक्त स्कूल संस्थानों को देखते हुए पुराने स्कूल भवन से ही शुरूआत की जा रही है।
वहीं सम्बंधित स्कूलों के प्राचार्य को आगामी इस योजना से सम्बंधित स्कूलों के संचालन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संभावना है कि जुलाई माह के दौरान शुरू होने वाले नए सत्र में अनूपपुर जिले से सीएम राइज योजना के तहत अमगवां स्कूल में कक्षाएं आरंभ होगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि निजी स्कूलों की ओर अभिभावकों व बच्चों के बढ़ते रूझान को कम करने और शासकीय स्कूलों में ही निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा दिलाने सीएम राइज योजना को संचालित किया जा रहा है। यह स्कूल आबादी वाले क्षेत्रों में संचालित किया जाना है, जहां बच्चे आसानी से इन स्कूल शिक्षा का लाभ उठा पाएंगे। या नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सीएम राइज स्कूल योजना के अंतर्गत बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए जिले के कुछ स्कूल संस्थानों को निजी स्कूल की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है। विभागीय जानकारी के आदिवासी विभाग अधीनस्थ चयनित स्कूलों में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरा कॉलरी अनूपपुर, शासकीय हाई स्कूल खोड्री नम्बर २ कुहका अनूपपुर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय पचखुरा निगवानी कोतमा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खूंटाटोला अनूपपुर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमगवां पुष्पराजगढ़ शामिल है।
जिला शिक्षा विभाग की एक स्कूल चयनित, इस वर्ष नहीं हो सकेगा संचालन
जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर तुलाराम आर्मो ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग की ओर से एक स्कूल का चयन सीएम राइज योजना के तहत किया गया है। लेकिन शिक्षा विभाग भोपाल से जारी सूची में प्रदेश के २५ स्कूलों के चयन में अनूपपुर जिला सम्मिलित नहीं है। लेकिन सम्बंधित स्कूल के प्राचार्य को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया है। अगर जुलाई से आरंभ होने वाले सत्र से पूर्व अनुमति मिलती है तो शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्पराजगढ़(मॉडल स्कूल) में सीएम राइज स्कूल की कक्षाओं का संचालन किया जा सकेगा, अन्यथा आगामी आगमी वर्ष में संचालन संभव हो सकेगा। वर्तमान में डीइओ कार्यालय को स्कूल संचालन सम्बंधित कोई आदेश पत्र नहीं मिले हैं।
नवीन भवन निर्माण के लिए जमीनों की तलाश आरंभ, होगी ये सुविधाएं
सीएम राइज योजना के तहत चयनित पांचों स्कूलों के लिए नवीन भवन निर्माण के लिए जमीनों की तलाश आरंभ हो गई है। भोपाल स्तर से टीम सम्बंधित ब्लॉक में पहुंचकर प्रावधानों के अनुरूप जमीनों का चिह्नांकन कर रहे हैं। बताया जाता है कि सीएम राइज योजना के तहत नए भवन के लिए कम से कम १० एकड़ से अधिक जमीन की आवश्यकता होगी। जांच टीम की संतुष्टि के उपरांत ही सम्बंधित जमीन पर भवन निर्माण के कार्य आरंभ हो सकेंगे। क्योंकि इन संस्थाओं में कक्षा १ से १२वीं तक की कक्षाओं का संचालन होगा। सभी स्कूलों में कम से कम ३ हजार विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध कराया जा सकेगा। चयनित संस्थाओं में आस पास के सभी संस्थाओं को मर्ज किया जाएगा साथ ही संस्थाओं में वाहन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
वर्सन:
सीएम राइज योजना में आदिवासी विकास विभाग की पांच स्कूलों का चयन हुआ है। भवन निर्माण के लिए जमीनों का चयन किया जा रहा है। अभी तक अमगवां को लेकर संभावना है, आदेश मिलने पर यहां कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
पीएन चतुर्वेदी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अनूपपुर।
--------------------------------------------------
Published on:
19 May 2022 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
