27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदुस्तान पावर अनूपपुर संयंत्र प्रतिष्ठित एपेक्स इंडिया पुरस्कार से सम्मानित

गोवा में हुए समारोह में कंपनी को ताप विद्युत श्रेणी में प्लैटिनम, गोल्ड, सिल्वर पुरस्कार

less than 1 minute read
Google source verification
Hindustan Power Anuppur plant honored with prestigious Apex India Awar

हिंदुस्तान पावर अनूपपुर संयंत्र प्रतिष्ठित एपेक्स इंडिया पुरस्कार से सम्मानित

अनूपपुर। हिंदुस्तान पावर के अनूपपुर संयंत्र को कारपोरेट और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित एपेक्स इंडिया फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गोवा में हुए समारोह में आयुष मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने कंपनी को ताप विद्युत श्रेणी के तहत सेफ्टी में प्लैटिनम, पर्यावरण में गोल्ड एवं हार्टिकल्चर में सिल्वर पुरस्कार से नवाजा। कंपनी के प्लांट हेड एवं वाइस प्रेसीडेंट सेफ्टी ने पुरस्कार ग्रहण किए। कारपोरेट एवं सामाजिक क्षेत्रों के अग्रणी संगठनों की भागीदारी वाले इस समारोह में हिंदुस्तान पावर के अनूपपुर संयंत्र को एपेक्स इंडिया आक्युपेशनल हेल्थ एवं सेफ्टी अवार्ड 2019 के तहत प्लैटिनम, एपेक्स इंडिया एनवायरमेंट एक्सीलेंस अवार्ड के तहत गोल्ड एवं एपेक्स इंडिया एफारेस्टेशन अवार्ड के तहत सिल्वर अवार्ड प्रदान की गई है। इस मौके पर श्री नाइक ने कहा, ‘पर्यावरण संरक्षण केंद्र सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और कारपोरेट क्षेत्र की पहल हमारे विजन के अनुरूप है।’ समारोह में बीएचएलए एनटीपीसी, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, सेल, अडानी, रिलायंस जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कारपोरेट एवं सामाजिक क्षेत्र की चुनौतियों और रणनीतियों पर प्रशिक्षण, उद्यमिता व संवाद को बढ़ावा देने वाला एपेक्स इंडिया फाउंडेशन पर्यावरण, सुरक्षा, मानव संसाधन, सीएसआर, कौशल विकास आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली कंपनियों और पेशेवरों को सम्मानित करता है। यह कारपोरेट क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुस्कारों में शुमार है, जिससे टाटा, रिलायंस, ओएनजीसी जैसी कंपनियां अतीत में सम्मानित हो चुकी हैं। विदित हो कि अनूपपुर संयंत्र को सेफ्टी, पर्यावरण और हार्टिकल्चर क्षेत्रों में तय मानकों और प्रक्रियाओं के अनुपालन के लिए पहले भी पुरस्कार मिल चुके हैं।