
in road accident old man death
अपूपपुर। जिले में सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है। तेज रफ्तार वाहनों के चलते आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। जिसमें लोग अपनी जान गवां रहे हैं। बाइक चालकों सहित भारी वाहन काफी तेज रफ्तार से सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे हैं। इन वाहनों की गति इतनी तेज रहती है कि जब तक ये सामने वाले वाहन को देखकर अपने वाहन की गति पर अंकुश लगाते हैं तब तक दुर्घटना हो चुकी होती है। वहीं बाइक चालक भी अनियंत्रित गति से बाइक को दौड़ा रहे हैं। पुलिस बल वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है। जब तक पुलिस वाहनों की गति पर लगाम कसने के लिए कोई प्रयास नहीं करती है तब तक सड़क दुर्घटना को रोकना मुश्किल होगा। शहर के प्रबुद्धजनों ने भी यही बात कही। लोगों ने कहा कि पुलिस को वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने चाहित ताकि सड़क दुर्घटना को रोका जा सके,जिससे लोग असमय काल के गाल में नहीं समा पाए।
बेलियाबड़ी बै्होरी से बेलियाबड़ी गांव वापस लौट रहे थे
अनूपपुर-कोतमा नेशनल हाईव मार्ग 43 पर 7 दिस्बर की रात फुनगा चौकी अंतर्गत अनूपपुर से कोतमा आ रही बाइक ठूठी गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। जिसमें बाइक सवार 71 वर्षीय सूर्यप्रकाश मिश्रा की मौत हो गई। घटना रात 7 बजे की बताई जाती है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुनगा भेज दिया, जहां शनिवार की सुबह पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।बताया जाता है कि सूर्यप्रकाश निवासी बेलियाबड़ी बै्होरी से बेलियाबड़ी गांव वापस लौट रहे थे। जहां ठूठी के पास खडे ट्रक से टकराने से चेहरे एंव अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई तथा मौके पर मौत हो गई
Published on:
09 Dec 2018 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
