
बिल्डिंग के लिए केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर को करना होगा इंतजार, संगठन के पास नहीं बजट
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर के एक्सीलेंस स्कूल परिसर में पिछले दो साल से संचालित केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर के लिए नए भवन का निर्माण अबतक आरम्भ नहीं हो सका है। केवी के खुद के नए भवन के लिए अभी इंतजार करना होगा। मानव संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा घोषित किए गए ३०० करोड़ की राशि का आवंटन केवीएस संस्थान में नहीं होने के कारण बजट के अभाव में प्रस्तावित नए भवन के निर्माण अटक गए हैं। मंत्रालय द्वारा राशि के संस्थान में आवंटन के बाद ही मानपुर गांव में प्रस्तावित नए भवन का निर्माण कार्य आरम्भ हो सकेगा। फिलहाल केन्द्रीय विद्यालय के प्राथमिक कक्षाओं के रूप में संचालित कक्षाओं का ंसंचालन एक्सीलेंस स्कूल परिसर के भवन में ही होगा। इससे पूर्व केन्द्रीय विद्यालय की मांग के सपने ५ साल बाद वर्ष २०१९ के अगस्त माह के दौरान पूरी हुई थी, जब तत्कालीन कलेक्टर नंद कुमारम़् और जिपं सीईओ व केवीएस चौधरी के साथ वर्तमान अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के जिला मुख्यालय में केन्द्रीय विद्यालय को लेकर लगातार प्रयास किए। वहीं पत्रिका ने भी लगातार खबरों और जमीनी स्थानांतरण के अभाव में केवीएस द्वारा अबतक अनुमति नहीं प्रदान किए जाने पर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। जिसपर जिला प्रशासन ने गम्भीरता दिखाते हुए शासन व केवीएस नई दिल्ली को पत्राचार किया। जिसमें व्यवस्थाओं का हवाला देते हुए केन्द्रीय विद्यालय की वैकल्पिक व्यवस्थाओं में प्राथमिक कक्षाओं के संचालन की अनुमति प्रदान की मांग की। अपने खुद के आश्वासनों में घिरे केवीएस ने २ अगस्त को आदेश जारी कर अनूपपुर केन्द्रीय विद्यालय के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है।
बॉक्स: वर्ष २०२२ में भवन निर्माण के थे निर्देश
वर्ष २०१९ में ही मानव संसाधन मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के लिए पांच केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की थी। इसमें अनूपपुर जिले के लिए भी लगभग ३०० करोड़ रूपए का आवंटन कराया गया था। मंत्रालय ने भवन निर्माण कार्य पूर्ण की तिथि वर्ष २०२२ निर्धारित की है। ताकि वैकल्पिक रूप में संचालित स्कूलों को जल्द नए भवन उपलब्ध हो सके। इसके लिए अनूपपुर जिला मुख्यालय से सटे मानपुर ग्राम ्रमें लगभग १० एकड जमीन की उपलब्धता कराई जा चुकी है। जिला प्रशासन का मानना है कि केन्द्रीय विद्यालय के प्राथमिक कक्षाओं के साथ आगामी कक्षाओं के विस्तार से जिले की शैक्षणिक व्यवस्थाएं और बेहतर बनेगी।
बॉक्स: निर्माण पर अनिश्चिता में बच्चों को होगी असुविधा
जैसे जैसे भवन निर्माण को लेकर अनिश्चिता बढ़ती जाएगी, वैसे वैसे प्राथमिक स्कूल से मिडिल स्कूल में परिणत होने वाली केवी की कक्षाओं के संचालन में भी दुबिधा बढ़ती जाएगी। क्योंकि प्रतिवर्ष एक अतिरिक्त कक्ष विद्यालय की आवश्यकता होगी। वहीं पूर्व से एक्सीलेंस स्कूल में कार्यरत शिक्षकों को भी अपने स्टाफ कक्ष के बिना ही व्यवस्थाएं बनानी पड़ रही है। शिक्षकों को कहना है कि पूर्व से ही असुविधा हो रही थी, अगर जल्द भवन का कार्य पूरा नहीं होता तो इससे और परेशानी बढ़ जाएगी।
-------------------------------------
Published on:
21 Mar 2021 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
