22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान करने पहुंचे कोतमा विधायक को उतारना पड़ा अपना कुर्ता

पंजे के निशान वाले कुर्ते को लेकर जताई गई थी आपत्ति

2 min read
Google source verification
Kotma MLA who came to vote had to take off his kurta

Kotma MLA who came to vote had to take off his kurta

अनूपपुर/कोतमा. कोतमा से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ कांग्रेस के पंजे के निशान वाला कुर्ता पहनकर मतदान करने पहुंच गए। कोतमा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों में भी वह मतदान की स्थिति का जायजा लेने के लिए वही कुर्ता पहनकर पहुंचे हुए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से इस पर आपत्ति दर्ज कराई। रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस प्रत्याशी को मतदान केंद्र में ऐसे कपड़े पहन कर नहीं जाने की समझाइश दी। इसके बाद सुनील सर्राफ को कुर्ता बदलना पड़ा। रिटर्निंग ऑफिसर कोतमा अजीत तिर्की ने बताया कि कोतमा विधायक के पंजे के निशान वाले कुर्ते को लेकर आपत्ति जताई गई थी जिस पर उन्हें इस आपत्ति से अवगत कराया गया इसके बाद उन्होंने कुर्ता बदल लिया।
केशौरी में मतदान बहिष्कार एक घंटे बाद शुरू हुई वोटिंग
कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडारु के ग्राम केशौरी में सडक़ की समस्या को लेकर लगभग 1 घंटे तक ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी गई। इसके बाद ग्रामीण मतदान के लिए तैयार हुए।बताया गया कि केशौरी से उरतान की ओर जाने वाली सडक़ काफी दिनों से जर्जर स्थिति में है। ग्रामीणों ने पूर्व में भी कई बार सडक़ निर्माण कराए जाने की मांग की, लेकिन सडक़ के मध्य में वन भूमि होने के कारण इस सडक़ का निर्माण नहीं हो पा रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। जिसको लेकर के ग्रामीणों ने सुबह मतदान का बहिष्कार कर दिया। इस मतदान केंद्र में लगभग 300 मतदाता हैं। मतदान बहिष्कार की सूचना मिलने पर एसडीएम अजीत तिर्की, तहसीलदार ईश्वर प्रधान सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोतमा एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों को अधिकारियों ने सडक़ निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण मतदान के लिए तैयार हुए। एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देने के बाद मतदान को प्रारंभ कराया गया। कुछ समय के लिए मतदान बंद किया गया था जिसे पुन: जारी किया गया।
वेबकास्टिंग से 404 बूथों पर रखी नजर
जिले के 699 में से 404 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग, सीसीटीवी के माध्यम से मतदान की गतिविधि पर नजर रखी गई। जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट अनूपपुर से वेब कास्टिंग के तहत मतदान केन्द्रों की पल-प्रतिपल गतिविधि पर पैनी निगाहें रख व्यवस्था की चौकसी की गई।