
अनूपपुर. चोरी और ऊपर से सीना जोरी..ये कहावत आपने सुनी होगी लेकिन आज देख भी लीजिए। मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर का है जहां एक चोर ने पुलिस के सामने जमकर नौटंकी की। पकड़ाने के डर से चोर घर की छत पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा। काफी देर तक ये हंगामा चलता रहा और आखिर में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चोर को पकड़ लिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस के सामने चोर की नौटंकी
पुलिस के सामने चोर की नौटंकी का ये हैरान कर देने वाला मामला अनूपपुर के वार्ड नंबर-11 का है। जहां अमरंकटक तिराहे पर रहने वाले लवकुश गुप्ता के मकान में एक चोर दिनदहाड़े चोरी करने के लिए घुसा। चोर घर में दाखिल तो हो गया लेकिन चोरी करने में सफल नहीं हो पाया और घर में ही कैद हो गया। आसपास के लोगों को घर में चोर के घुसने का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद शुरु हुई पुलिस के सामने चोर की नौटंकी। पुलिस से बचने के लिए शातिर चोर घर की छत पर चढ़ गया और रैलिंग पकड़कर फिल्म शोले के वीरू की तरह कूदकर जान देने की बात कहने लगा। चोर का कहना था कि अगर उसे पकड़ा या पकड़ने की कोशिश की तो वो छत से कूदकर अपनी जान दे देगा।
देखें वीडियो-
लोगों की मदद से पकड़ाया चोर
छत से कूदकर जान देने की धमकी दे रहे चोर को पुलिस समझाने की कोशिश करती रही। उसे बार-बार नीचे आने के लिए कहा लेकिन काफी देर तक चले हंगामे के बाद भी चोर नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस को चोर को पकड़ने की तरकीब बताई और किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चोर को पकड़ लिया। तब कहीं जाकर चोर-पुलिस के बीच हो रही नौटंकी खत्म हुई और पुलिस चोर को पकड़कर अपने साथ ले गई। पुलिस के सामने चोर की नौटंकी का पूरा वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
Published on:
18 Jan 2023 05:38 pm

बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
