अनूपपुर। कल तक अनूपपुर-कोतमा नेशनल हाइवे मार्ग से वाहनों में मवेशियों को ट्रक में लोडकर बूचडख़ाना ले जाने और पुलिस की सख्ती अपनाने के बाद अब राजेन्द्रग्राम-जबलपुर मार्ग मवेशियों का तस्करी मार्ग बनता जा रहा है, जहां पूर्व में पुलिस द्वारा जब्त किए गए अनेक वाहन और मवेशियों के बाद २२ मार्च की रात राजेन्द्रग्राम पुलिस ने मालवाहक जीप में लोड कर जबलपुर बूचडख़ाना ले जा रहे ६ मवेशियों को बरामद किया है, साथ ही वाहन को जब्त करते हुए दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने बताया कि वाहन में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरकर जबलपुर बूचडख़ाने लेकर जाते वाहन की मुखबिर की सूचना मिली थी, जिस पर घेराबंदी करते हुए वाहन को जब्त करने के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना के आधार पर वाहन क्रमांक एमपी 19 जीए 4874 को 22 मार्च की रात 11 बजे घेराबंदी करते हुए लाघाटोला राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग पर रोका गया, जहां वाहन की तलाशी में उन पर ६ मवेशी लोड पाए गए। चालक से पूछताछ में मवेशी को जबलपुर ले जाना बताया गया। इस मौके पर पुलिस ने वाहन में सवार २४ वर्षीय चालक साजिद अहमद पिता मोहम्मद अहमद निवासी कोठी रोड सतना और १९ वर्षीय नजीम पिता अब्दुल नईम निवासी गढिय़ा टोला सतना को गिरफ्तार किया जबकि अशोक नायक निवासी सकरा जो कि पुलिस को देख कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन से कूदकर फरार हो गया। चालक से पशुओं के परिवहन संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई, प्रस्तुत नहीं करने पर आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं एवं पशु क्रूरता अधिनियम व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की विवेचना प्रारंभ की गई है।[typography_font:18pt;" >----------------------------------------------