अप्रैल से सितम्बर तक टैैक्स समाप्त करने की मांग
अनूपपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण बसों के परिवहन पर लगाए गए प्रतिबंध तथा अबतक प्रदेश सरकार द्वारा परिचालन के नहीं दिए गए निर्देश में ८ अगस्त को जिला अनूपपुर बस ऑपरेटर संघ ने शहडोल सांसद को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें तीन मुख्य बिन्दूओं पर सरकार से मदद की अपील की। अग्रवाल बस, गहरवास बस, जायसवाल बस, राजीव बस, गुप्ता बस, पांडेय बस, कुशवाहा बस, भट्ट बस, गीतांजलि बस और लखन बस सर्विस के मालिकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के तहत मप्र में बस संचालन पिछले २३ मार्च से पूर्णरूपेण बंद है। इसमें अनूपपुर जिले से लगभग २०० से अधिक निजी यात्री बसों का लॉकडाउन के दौरान संचालन बंद है। इस कारण बस व्यवसाय से जुड़े सम्बंधित व्यक्तियों के आय का स्त्रोत समाप्त होने के कगार पर हैं। मोटर मालिक सांसद के माध्यम से मांगों का निराकरण चाहते हैं। इसके तहत लॉकडाउन अवधि अप्रैल से सितम्बर माह के परिवहन विभाग के टैैक्स को समाप्त किया जाए। लॉकडाउन के बाद जिले में सडक़ परिवहन कैसे होगा परिवहन विभाग अपनी परिवहन नीति को स्पष्ट करें, ताकि वाहन स्वामी को नुकसान नहीं उठाना पड़े। लॉकडाउन अवधि की पूर्ण जमा बीमा प्रीमियम राशि की अवधि को आगे चार माह बढ़ाने के लिए शासन सत्यापन कर बीमा कंपनी को भेजे और व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों के लिए विशेष सहायता प्रदाय के लिए आवश्यक योजना बनाए।
---------------------------------------------