अनूपपुर। आज तकनीकि युग ने मानव को नए नए आविष्कार करने को विवश कर दिया है, जहां मानव भी कम लगात और समय में अपनी विवेक से बेहतर मशीनरी आयाम को जन्म दे रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के अनूपपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा निवाशी रामस्वरूप विश्वकर्मा ने अपनी मेहनत लगन से कम लागत में बोरवेल मशीन तैयार की है। जिसका शनिवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पहुंच कर मशीन का निरीक्षण किया और किसान को इसके लिए इस उत्साह वर्धन कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी। साथ ही कहा- यह कम लगात की मशीन भविष्य में नागरिकों की जरूरतों को निश्चित समय और धन में पूरा करेगी। किसान रामस्वरूप विश्वकर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में अगर बड़ी बोरवेल मशीन खरीदते हैं या बनाते हैं तो लागत करीब एक करोड़ से ऊपर का जाता है । इस मशीन को बनाने में मुझे 4 से 5 महीना लगा है, जिसकी लागत लगभग ८ लाख रूपए के आसपास पहुंचा है । मशीन के सामान के लिए कई जगह दूसरे राज्यों पर जाकर देखा फिर धीरे-धीरे सामान जुटाने का संघर्ष तथा इंटरनेट के माध्यम से इस मशीन को तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मशीन लाने ले जाने में आसान है। दिनों दिन धरती का जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है। जिसके चलते अब ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी रहती है । गरीब परिवार बोरवेल कराने में सक्षम नहीं हो पाते जिसको देखते हुए यह मशीन तैयार किया गया है । यह मशीन मिनी हाइड्रोलिक बोरवेल कहीं भी लाने और ले जाने में आसान है तथा कम लागत से लोगों को बोरिंग कराने में सहूलियत मिलेगा। [typography_font:18pt]बॉक्स: खाद्य मंत्री ने की सराहना[typography_font:18pt]शनिवार को खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के द्वारा बोरवेल मशीन का निरीक्षण करते हुए रामस्वरूप से इसकी जानकारी ली गई। जिस पर उसके द्वारा बताया गया कि मशीन को तैयार करने के लिए उसने कई स्थानों से इसके पाट्र्स तलाशे फिर इसे जोडऩे में उसे इंटरनेट और यूट्यूब से सहायता मिली। मंत्री ने किसान की सोच और विकास के नए आयाम की सहराना की। [typography_font:18pt;" >---------------------------------------------