28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमिगत खदान में धसकी चट्टान, कोयला में दबकर माईनिंग सरदार घायल

कोयले की ढेर में दबे माईनिंग सरदार का हाथ देखकर श्रमिकों ने बाहर निकाला

less than 1 minute read
Google source verification
भूमिगतMining chief wounded in underground rock, buried in coal खदान में धसकी चट्टान, कोयला में दबकर माईनिंग सरदार घायल

भूमिगत खदान में धसकी चट्टान, कोयला में दबकर माईनिंग सरदार घायल

अनूपपुर। हसदेव क्षेत्रातर्गत कोरजा उपक्षेत्र के कोरजा भूमिगत कोयला खदान में ३० नवम्बर की दोपहर खदान के भीतर काम पर तैनात माईनिंग सरदार ५३ वर्षीय लखनलाल यादव के उपर छत से टंगा कोयला का चट्टान आ गिरा, जिसमें लखनलाल यादव पिता परागु यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए। श्रमिकों ने तत्काल घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए कोयले में दबे माईनिंग सरदार को ढूढना आरम्भ किया, जहां माईनिंग सरदार का हाथ कोयले की ढेर के नीचे दिखाई देने पर बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। बताया जाता है कि जब घायल को बाहर निकाला गया तो खदान की एम्बुलेंस वाहन मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद खान प्रबंधक की वाहन से घायल को तत्काल उपचार के लिए केन्द्रीय चिकित्सालय मनेन्द्रगढ़ भेज दिया, यहां भी डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर अपोलो अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। श्रमिकों ने बताया कि घटना दोपहर लगभग ३.१५ बजे घटी, जहां ४ लेबल साउथ डिप्लेरिंग पैनल पर कार्य कर रहा था। यहां डिप्लेरिंग का कार्य किया जा रहा था, जब माईनिंग सरदार निरीक्षण के दौरान ४ लेबल अपने कार्य स्थल पर कार्यो का निरीक्षण कर रहे थे, तभी ४ लेबल साउथ १४ डिप के पास छत से लटका कोयला का चट्टान टूटकर माईनिंग सरदार के उपर आ गिरा। सूत्रों की जानकारी के अनुसार अब इस घटना के बाद सेफ्टी अधिकारी और श्रमिक संघो के सेफ्टी कमेटी के सदस्य घटनास्थल का जायजा लेंगे। माना जाता है कि डिप्लेरिग एरिया में मजबूत सपोर्ट नहीं था। कोयला खदान में सुरक्षा का जिम्मेदार माइनिंग सरदार ही होता है। लेकिन दोपहर के समय खुद माईनिंग सरदार लखनलाल यादव के ऊपर ही चट्टान भरभराकर गिरी।

Story Loader