अनूपपुर। ‘नंद के आनंद भयो जय कन्हैंयालाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैंया लाल की’ के गीतों से मंदिरों की चौखट और बाजारों की गलियों में रौनक बनी हुई है। नटखल कन्हैया के जन्म के इंतजार में पलके बिछाई माताओं ने मध्यरात्रि नंद के घर आनंद स्वरूप यशोदा के नंदलाल का जन्म पर खुशियां मनाते हुए उनकी पूजा अर्चना कर मंगल कामना की। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मंदिरों में वैदिक मंत्रों के साथ ठाकुर जी पूजा अर्चना की गई। वहीं व्रती माताओं व भक्तों ने घरों के साथ मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर रतजगा किया। पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरित किए। हालंाकि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष मंदिरों में भी पूजा पाठ के दौरान लोगों की उपस्थिति ज्यादा नहीं रही। जिला मुख्यालय में यादव महासभा द्वारा जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें यादव समाज के लोगों ने बढ-चढक़र हिस्सा लिया। इसके अलावा जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, भालूमाड़ा, अमरकंटक सहित ग्रामीण अचंलों में भी श्रीकृष्णा जन्मअष्टमी की धूम रही। मंदिरों को विशेष रूप में सजाए गए थे। कोतमा नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के श्री आदिशक्ति पंचायती मंदिर मेंं विशेष सजावट की गई थी एवं संध्या के साथ विशेष अनुष्ठान के साथ भजन कार्यक्रम किए गए। रात 12 बजते ही श्री कृष्णा जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान भगवान कृष्ण का गंगा जल एवं पंचामृत से अभिषेक कराया गया एवं आकर्षक वस्त्र आभूषण पहना कर पूरा श्रंगार किया गया। परंपरा अनुसार पूजन उपरांत भक्तों को बूंदी, धनिया, पंजीरी का प्रसाद वितरित किया गया। जबकि समिति द्वारा कोविड.19 के गाइडलाइन में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया गया। [typography_font:18pt]जैतहरी में भी भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रो में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बड़े बाबा के श्री राम मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, देवी मढिय़ा दुर्गा मंदिर, लाइनपार शारदा मंदिर, लाइनपार पंचमुखी हनुमान मंदिर, खाक चौक, छिंदी माता मंदिर सिवनी में मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना व भजन कीर्तन मंडली द्वारा किया गया। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। कई मंदिरो के प्रांगण में मटकी फोड़ का भी कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां विजेता को नगद पुरुस्कार दिया गया।[typography_font:18pt;" >----------------------------------------------