अनूपपुर। नगर पालिका बिजुरी अंतर्गत कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए वार्ड में 7 मई को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वार्डो का सेनेटाइजेशन कराया गया। जिसमें वार्ड के आवासीय और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर दवाई का छिडक़ाव किया गया। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर अमले के द्वारा घर-घर जाकर प्रभावित वार्ड में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगो से सफाई बरतने और सेनेटाइजर का छिडक़ाव किए जाने की अपील की गई। साथ ही वार्ड में दवा का छिडक़ाव किया। नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित बाजार क्षेत्र के 4 वार्डों में संक्रमण की गति को रोकने के लिए विशेष मुहिम चलाते हुए सेनेटाइजर का छिडक़ाव घर-घर कराया गया है और नालियों की भी साफ-सफाई करवाते हुए कीटनाशक दवा का छिडक़ाव भी कराया जा रहा है ।[typography_font:18pt]बॉक्स: घर से बाहर ना निकलने के लिए लगाई विशेष डयूटी[typography_font:18pt]कंटेनमेंट क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। ताकि पीड़ित व्यक्तियों तक खाद्य सामग्री तथा दवाइयां निरंतर पहुंचती रहे एवं उन्हें परेशान ना होना पड़े । इसके लिए विशेष रूप से कर्मचारियों को तैनात किया गया है।[typography_font:18pt;" >-------------------------------------------------------