
बाइक-जीप में टक्कर, एक की मौत, दो घायल
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम। राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत एक जीप और बाइक की टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत पिपराहा गांव स्थित डोंगरीटोला के पास अमरकंटक मुख्य पर शुक्रवार 12 जुलाई की दोपहर 1.20 बजे अमरकंटक की ओर जा रही बाइक सामने से आ रही जीप से जा टकराई, जिसपर सवार तीन युवकों में 19 वर्षीय तुगेश कुमार पिता ज्ञानीराम महरा निवासी बोंदा की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार अन्य दो राजवीर एवं लामी कुमार पिता रामजीत महरा निवासी बोंदा गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 100 डायल वाहन तथा एम्बुलेंस 108 के माध्यम से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया, जहां तुगेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों घायल का उपचार जारी है।
जीप चालक मौके से फरार हो गया
पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि बाइक सवार अपनी बहन से मिलने उसके घर अमरकंटक जा रहा था। तभी डोंगरीटोला के पास बाइक सवार ने सामने चल रही बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जहां बस ओवरटेक करने के दौरान भेजरी से राजेन्द्रग्राम की ओर आ रही सवारी लदी जीप क्रमांक सीजी13-6806 के सामने से जा टकराया। घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया। जीप भेजरी निवासी समय सिंह की बताई जा रही है। पुलिस मर्ग कायम मामले की विवेचना कर रही है। यह भी पढ़ें-हरियाली के लिए बढ़े कदम, पौधरोपण कर सहेजने का लिया संकल्प
Published on:
13 Jul 2019 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
