अनूपपुर। जिले में सूदखोरों के खिलाफ २४ अगस्त को पुलिस द्वारा कोतमा, भालूमाड़ा और रामनगर थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान में मिली सफलता में यह बात सामने आई कि सूदखोरों द्वारा पीडि़त परिवारों से कर्ज के मूलधन से अधिक चुकाए गए राशि के बाद भी ब्याज की राशि वसूल रहे थे। जिसमें पीडि़त परिवार दस्तावेजों के बंधन में होने के कारण कितना चुकाया और कितना बकाया है का गणना नहीं कर पाते थे। मूलधन के चुकता के बाद भी ब्याज चुकाने से परेशान पीडि़त परिवारों ने नजदीकि थानों में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि थाना कोतमा में फरियादिया रूपवती नापित के द्वारा योगेन्द्र शर्मा कोतमा से जुलाई 2019 में १.५० लाख रूपया कर्ज लिया था, लेकिन २ लाख चुकाने के बाद भी ९००० रूपए का सूद जारी रखे हुए था। तिलकराम केवट ने अफजल खान निवासी लहसुई से 2000 रुपए कर्ज के रूप लिया था। अब तक 6000 रुपए दे चुका हैं। फिर भी अफजल ब्याज का पैसा मांग रहा है। बारे लाल ने बृजकिशोर मिश्रा निवासी निगवानी से वर्ष 2018 में 5 लाख रुपए कर्ज लिए, 8 लाख दे चुका है, फिर भी ब्याज जारी था। रामनगर से सुखलाल चौधरी ने बीरन राय एवं बीरन राय के लडक़े शिवम राय से 50000 रुपए कर्ज लिए, मूलधन एवं ब्याज पटा चुका है। लेकिन बैंक का हस्ताक्षर युक्त पासबुक, चेकबुक रखा हुआ है। शिवाकंात सिंह अपनी बहन की शादी के लिए 3 लाख रूपए अजय सिंह से कर्जा लिया, 1 वर्ष से अजय सिंह ब्याज के रूप मे 15000 प्रति माह ले रहा है। बोल रहा है कि तुम्हारा मूलधन अभी पूरा शेष है। प्रताप सिंह गोंड 2017 में हरी केवट एवं मनोज गुप्ता से 3 लाख कर्ज लिया, कागजों पर हस्ताक्षर कराकर 5 लाख रूपए निकलवाया। 1 लाख रूपए पीडि़त को दिया, 4 लाख रूप दोनों मिलकर रख लिए। आज भी 2 लाख और मांग रहे थे। बच्चू लाल ने लतीफ से 10 हजार कर्ज लिया, पूरा पैसा ब्याज सहित वापस कर देने पर भी खाली चेक वापस नही कर रहा है। थूदल चौधरी ने सुरेश गौतम से 3 लाख रूपए कर्ज लिए 9 लाख दे चुका है फिर भी 3 लाख बकाया बताकर पैसे की मांग कर रहा था। चरन सिंह गोंड ने रामचरन केवट और उसके भाई छविलाल से 1.5 लाख नगद एवं 50 हजार का सामान लिया था जिसके एवज में 3 लाख वापस कर चुका है। लेकिन पासबुक कोरा चेक नहीं दे रहा है। इस मामले में अब तक ८ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, शेष २ फरार है। कार्रवाई में ५५ लाख नगद सहित सैकड़ों चेकबुक सहित अन्य सामान जब्त किए गए हैं। ये कार्रवाई दर्ज शिकायतों का एकत्रित कर विशेष रणनीति के तहत की गई थी। [typography_font:18pt]बॉक्स: आगामी सप्ताह से कैंप की शुरूआत[typography_font:18pt]पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी अनेक थाना क्षेत्र कार्रवाई से बचे हैं, वहां कार्रवाई के साथ शिकायतों के लिए कैंप की शुरूआत आगामी सप्ताह से की जाएगी। जिसमें सूदखोरी से सम्बंधित शिकायतों को दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।[typography_font:18pt;" >---------------------------------------------------------