
वनमंडल कार्यालय में की आंशिक तालाबंदी
अनूपपुर. अपनी 19 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 मई से इंदिरा तिराहा पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ अनूपपुर के 200 कर्मचारियों की हड़ताल शनिवार को 10 वें दिन भी जारी रही। जहां शनिवार 2 मई को सरकार द्वारा अबतक कोई भी आश्वासन नहीं दिए जाने से नाराज वन कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने इंदिरा तिराहा से रैली निकालते हुए वनमंडल कार्यालय पहुंचकर आंशिक तालाबंदी की कार्रवाई की। कर्मचारियों ने वनमंडल के समस्त कार्यालय में पदासीन अधिकारियों व कर्मचारियों को कक्ष से बाहर निकाल कमरे में ताला जड़ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विभागीय अधिकारी भी अपने कर्मचारियों के समर्थन में कमरे से बाहर निकल खड़े रहे। हालंाकि वन कर्मचारी संघ के सदस्यों ने चंद समय बाद कमरे का ताला खोल दिया। जिसके उपरांत रैली निकालते हुए पुन: अनशन स्थल पहुंचे। मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि अनशन स्थल पर पिछले तीन दिनों से ५-५ कर्मचारियों द्वारा क्रमिक अनशन भी किया जा रहा है। यह अनशन जबतक सरकार द्वारा घोषणाएं नहंी की जाती, जारी रहेगी। मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह के अनुसार उनकी मंागो में मध्यप्रदेश वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को राजस्व/पुलिस के समान वेतनमान एवं 13 माह का वेतन प्रदान किए जाए, वन कर्मचारियों को सशस्त्र-बल घोषित करने के लिए आईपीसी एवं सीआरपीसी में संशोधन कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के अधिकार प्रदान किए जाने, वनरक्षक से लेकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर तक के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को वर्दी अनिवार्य की जाए तथा अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 45 की उन्मुक्ति प्रदान किए जाने, समस्त वनरक्षको को नियुक्ति दिनांक से 5680 ग्रेड पे 1900 का लाभ दिया जाएं एवं जिन्हें लाभ प्राप्त हो गया है उनकी वसूली पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार रोक लगाई जाए। इसके साथ वनरक्षक को नियुक्ति दिनांक से 10,20,30 वर्ष के बाद समयमान वेतनमान प्रदान किया जाए। वन कर्मचारियों को 13 माह का वेतन, पोष्टिक भत्ता, नक्सलाइड क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियो को नक्सलाइड भत्ता एवं टाइगर रिजर्व की बीटों में 2 वन रक्षक की पदस्थिति की जाए। इसके अलावा अन्य मुख्य मांगे शामिल हैं।
-----------------
खोंगसरा में टूटा ओएफ तार
अनूपपुर. शनिवार की शाम को छत्तीसगढ़-मप्र. सीमा पर बदले मौसम के मिजाज में आंधी तूफान और तेज बारिश में छत्तीसगढ़ में बिलासपुर-कटनी रेल खंड के खोंगसरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की २५ हजार क्षमता वाले बिजली की तार के टूट जाने के कारण अनूपपुर रेलवे स्टेशन से बिलासपुर तथा बिलासपुर से अनूपपुर की ओर आने वाली आधा दर्जन ट्रेनों अलग अलग स्टेशनों पर घंटों खड़ी रही। जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेनों की आवाजाही अवरूद्ध होने पर अधिकांश ट्रेनें निर्धारित समय से विलम्ब हुई। अनूपपुर रेलवे की जानकारी के अनुसार शाम को चली तूफान में खोंगसरा के पास इंजन के लिए बिजली आपूर्ति कराने वाली २५ हजार क्षमता वाली ओएफ केबल पर एक पेड़ आ गिरा था। जिसमें बिजली आपूर्ति वाली तार टूटकर जमीन पर गिर गई। हालांकि उसके सुधार में तकनीकी टीम लगी हुई है। लेकिन फिर भी शाम ६.३० बजे से रात ८.३० बजे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही।
Published on:
03 Jun 2018 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
