22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल से लापता युवती की पेड़ से लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

बड़ी बहन ने बताया 2 साल से लडक़ी घर से भागकर बाहर रह रही थी, जांच में जुटी पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification
Police lynching in death, murder or suicides due to missing couple's t

दो साल से लापता युवती की पेड़ से लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्रांतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 7 बनिया टोला के एक बाड़े में 20 वर्षीय युवती ने का संदिग्धावस्था में फांसी से लटका शव 21 मार्च होली के दिन पाया गया। हालांकि शुरूआती समय में युवती की पहचान नहीं हो सकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर जांच आरम्भ की, जिसमें दोपहर युवती की पहचान पलक सिंह गोंड निवासी थाना जैतपुर के रूप में हो सकी। पुलिस ने शव का पीएम कराने उपरांत मार्ग कायम कर जांच आरम्भ की। युवती के क्षेत्र में आने तथा संदिग्धावस्था में मौत के कारणों पर पुलिस आशंकाओं में जूझ रही है। फिलहाल पुलिस इसे हत्या या आत्महत्या के बीच के पहलूओं पर अपनी जांच कर रही है। थाना प्रभारी आरके बैस ने बताया कि 21 मार्च को सूचना मिली की वार्ड 7 में एक युवती ने फांसी लगा ली। युवती का नाम पलक बताया जा रहा था, जो जैतपुर थाना गांव अकरौडी की रहने वाली है। मृतक की बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि 2 साल से लडक़ी घर से भागकर बाहर रह रही थी। फिलहाल पुलिस शव परिजनों को सौंप कर जांच विवेचना कर रही है।