
दो साल से लापता युवती की पेड़ से लटकी मिली लाश, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्रांतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 7 बनिया टोला के एक बाड़े में 20 वर्षीय युवती ने का संदिग्धावस्था में फांसी से लटका शव 21 मार्च होली के दिन पाया गया। हालांकि शुरूआती समय में युवती की पहचान नहीं हो सकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर जांच आरम्भ की, जिसमें दोपहर युवती की पहचान पलक सिंह गोंड निवासी थाना जैतपुर के रूप में हो सकी। पुलिस ने शव का पीएम कराने उपरांत मार्ग कायम कर जांच आरम्भ की। युवती के क्षेत्र में आने तथा संदिग्धावस्था में मौत के कारणों पर पुलिस आशंकाओं में जूझ रही है। फिलहाल पुलिस इसे हत्या या आत्महत्या के बीच के पहलूओं पर अपनी जांच कर रही है। थाना प्रभारी आरके बैस ने बताया कि 21 मार्च को सूचना मिली की वार्ड 7 में एक युवती ने फांसी लगा ली। युवती का नाम पलक बताया जा रहा था, जो जैतपुर थाना गांव अकरौडी की रहने वाली है। मृतक की बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि 2 साल से लडक़ी घर से भागकर बाहर रह रही थी। फिलहाल पुलिस शव परिजनों को सौंप कर जांच विवेचना कर रही है।
Published on:
24 Mar 2019 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
