
पूर्व सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को पीएस ने किया निलम्बित
अनूपपुर। कलेक्टर कार्यालय(आदिवासी विकास विभाग) अनूपपुर में सहायक आयुक्त की कुर्सी पर अपना वर्चस्व और शासन के द्वारा जारी किए गए स्थानांतरण आदेश के विरूद्ध अपना कार्यभार ग्रहण नहीं करने के मामले में मप्र आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने ५ फरवरी को आदेश जारी कर पीएन चतुर्वेदी सहायक आयुक्त वर्तमान अनूपपुर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। साथ ही निलबंन की अवधि में इनका मुख्यालय सम्भागीय कार्यालय जबलपुर किया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा पीएन चतुर्वेदी सहायक आयुक्त वर्तमान अनूपपुर को ६ दिसम्बर २०१९ को सहायक आयुक्त बड़वानी के पद पर पदस्थापित किया गया था। लेकिन आजतक पीएन चतुर्वेदी द्वारा अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है। जो शासनदेशों के अवहेलना की श्रेणी में आता है। इस कदाचार के फलस्वरूप पीएन चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। विदित हो कि १८ जनवरी को शासन के आदेश के विपरीत सहायक आयुक्त ने हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कर स्थानातरण आदेश पर स्थगन आदेश लेते हुए पुन: अनूपपुर सहायक आयुक्त कार्यालय पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी। जबकि शासन के आदेश में बड़वानी के सहायक आयुक्त विवेक पांडेय ने अनूपपुर की जिम्मेदारी सम्भालने अपना पक्ष रखा था। वहीं जिला प्रशासन द्वारा सहायक आयुक्त पीएन चतुर्वेदी की अनुपस्थिति में प्रभार के रूप में डीएस राव को सहायक आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन १८ दिसम्बर को कार्यालय में कुर्सी की लड़ाई को देखते हुए २० दिसम्बर को जिला प्रशासन ने कार्यालय को ही सील कर दिया था। और २२ दिसम्बर को वी पांडेय को सहायक आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी थी।
----------------------------------
Published on:
06 Feb 2020 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
