
अनूपपुर. राजनगर में नए भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू कर दिया गया है। अभी तक उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जा रहा था, जबकि नए भवन का छह माह पूर्व ही लोकार्पण कर दिया गया था। मलगा चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक की यहां पर सप्ताह में 3 दिन लगाई गई है। साथ ही छह अन्य सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति यहां पर की गई है। स्वास्थ्य केंद्र का संचालन प्रारंभ होते ही यह मरीज भी पहुंचने लगे हैं। पहले दिन यहां ओपीडी में 20 लोगों ने पहुंचकर उपचार कराया। राजनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व महाविद्यालय के नए भवन का लोकार्पण 6 माह पूर्व किया गया था। इसके बाद भी नए भवन में इनका संचालन प्रारंभ नहीं हो पाया था। यहां के लोगों को इलाज के लिए बिजुरी, कोतमा, मनेद्रगढ़ जाना पड़ता था जो यहां से 20 किलोमीटर दूर है। पत्रिका ने 6 जनवरी को राजनगर में भवन निर्माण के 6 महीने बीत जाने के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में चिकित्सालय का संचालन नहीं किए जाने को लेकर के खबर का प्रकाशन किया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और यहां स्टाफ की नियुक्ति किए जाने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ की गई। अब लोगों को राजनगर में ही चिकित्सकीय सहायता प्राप्त हो रही है। मंत्री ने भी पिछले दिनों दी थी चेतावनी कुछ दिनों पूर्व ही कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री नगर परिषद बनगवां में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मंच से ही यह जानकारी प्राप्त होने के बाद अधिकारियों को सख्त हिदायत दी थी कि भवन का लोकार्पण किए जाने के बाद भी कार्यालय प्रारंभ नहीं होने की जानकारी उन्हें मिली है और ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद भवन निर्माण का कार्य करने वाले विभाग ने यहां कार्य पूर्ण नहीं किया था। विद्युत व्यवस्था प्रारंभ न होने की वजह से इसका संचालन अटका हुआ था।
नए भवन में चिकित्सालय प्रारंभ कर दिया गया है। चिकित्सक सहित स्टाफ की नियुक्ति भी की गई है।
डॉ आरके वर्मा, सीएमएचओ
Published on:
13 Jan 2025 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
