20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा के मंदिर में पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी: पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्टाफों व विद्यार्थियों ने किया १०० से अधिक फलदार व वनीय पौधे का पौधारोपण

शिक्षा के मंदिर में पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी: पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्टाफों व विद्यार्थियों ने किया १०० से अधिक फलदार व वनीय पौधे का पौधारोपण

2 min read
Google source verification
Responsibility for saving the environment in the temple of education:

शिक्षा के मंदिर में पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी: पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्टाफों व विद्यार्थियों ने किया १०० से अधिक फलदार व वनीय पौधे का पौधारोपण

हरयालों उत्सव में प्राचार्य सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पौधों की सुरक्षा का लिया संकल्प
अनूपपुर। पर्यावरणीय असंतुलनता तथा उसे बचाने पौधारोपण की दिशा में पत्रिका के हरयालो मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत रविवार १२ अगस्त की दोपहर जिला शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य के नेतृत्व में लगभग ५० स्टाफ व विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाने की जिम्मेदारी सम्भालने पौधारोपण किया है। जिला मुख्यालय के नवनिर्मित पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में प्राचार्य एसके पांडेय, असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन अधिकारी केके एक्का, व्याख्याता महेन्द्र गुप्ता, सतेन्द्र अहिरवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, गेस्ट व्याख्याता प्रवीण पटेल, राहुल परासी, सहित कॉलेज स्टाफ विजयालक्ष्मी शर्मा, शिव कुमार, अरूण कहार, विनोद बैगा, संजय सारथी, केमलू बैगा तथा छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर के भीतर सहित परिसर कैम्प्स में लगभग १०० से अधिक पौधों का रोपण किया गया। जिसमें अशोक, नीम, आंवला, गुलमोहर, कटहल, पपीता सहित अन्य फलदार व वनियी पौधे शामिल रहे। पत्रिका के हरयालो मध्यप्रदेश कार्यक्रम में कॉलेज पदाधिकारियोंं सहित व्याख्याताओं व छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कॉलेज पदाधिकारियों ने एक सुर में पत्रिका हरयालो मध्यप्रदेश कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, भले ही शासकीय स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाए जाते रहें हैं, लेकिन पर्यावरण के प्रति पत्रिका की संवेदनशीलता में चलाई गई मुहिलम में पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर भी पौधारोपण कर अपनी सहभागिता बनाने में सफलता पाई है, इससे पूर्व भी परिसर में लायंस क्लब द्वारा २०० पौधों का रोपण कर हरियाली लाने का प्रयास किया गया है। लेकिन प्राचार्य का कहना है कि वर्तमान में नए सत्र से संचालित हुए पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर सहित आसपास वनीय पौधों का अभाव है। परिसर सहित आसपास सपाट मैदान बने हुए है। जिसके कारण गर्मी के दिनों में पडऩे वाली झुलस तथा पर्यावरण संतुलन में पौधारोपण की आवश्यकता थी। असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन अधिकारी केके एक्का का कहना है कि अभी नए परिसर वनीय व फलदार पौधों का अभाव है, फलदार पौधों को अधिक से अधिक लगाकर बच्चों को लाभ पहुंचाना लक्ष्य रखा गया है। कॉलेज प्राचार्य, असिस्टेंड डायरेक्टर सहित व्याख्याताओं व छात्र-छात्राओं ने कहा पत्रिका का यह कार्यक्रम सराहनीय है, इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोग जुड़ेंगे तथा पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में अपने हाथों से एक पौधा का रोपण कर वनों की घटती तादाद को बढ़ाने व धरती को हरा-भरा रखने में मदद करेंगे। इस दौरान प्राचार्य, असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन अधिकारी सहित व्याख्याताओं सहित विद्यार्थियों ने अपने द्वारा रोपे गए पौधों के खुद सरंक्षण का संकल्प लिया।
बॉक्स: २०० और पौधों का होगा रोपण
असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन अधिकारी केके एक्का का कहना है कि अभी ३०० से अधिक पौधों का रोपण हो चुका है, २०० पौधों का रोपण शेष है। जिसे मानसून समाप्ती से पूर्व लगाकर परिसर पेड़-पौधों की हरियाली से तरोताजा किया जाएगा।