
पंजीयन का आज अंतिम दिन (Photo source- Patrika)
जिले में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत निजी विद्यालय में नि:शुल्क प्रवेश के लिए वर्तमान में आवेदन किए जा रहे हैं, लेकिन जिले के 33 विद्यालयों के नाम ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान चॉइस फिलिंग के लिए उपलब्ध नहीं हंै। अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला दिलाना चाहते हैं लेकिन विभागीय पोर्टल में इन विद्यालयों में एक भी सीट उपलब्ध नहीं बता रहा है। इस कारण आवेदन नहीं हो पा रहे हैं और लोग परेशान हंै। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत ऐसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनके लिए शासन ने यह योजना संचालित की है। आठवीं तक निजी विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा के लिए बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
निजी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए 5 मई से 21 मई तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने एवं त्रुटि सुधार के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। आवेदन के पश्चात शासकीय जन शिक्षा केंद्र में सत्यापन के लिए 7 से 23 मई तक समय सीमा है। इसके बाद ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल का आवंटन होगा एवं चयनित आवेदकों को एसएमएस से सूचना 29 मई को दी जाएगी। आवंटन के बाद अशासकीय स्कूल में प्रवेश के लिए उपस्थित होने व प्रक्रिया पूरी करने 2 जून से 10 जून तक समय सीमा का निर्धारण किया गया है।
जिले भर में 176 निजी विद्यालय संचालित है जहां आरटीई योजना के अंतर्गत आवेदन किया जाना है। इनमें से 33 बड़े विद्यालयों में इस वर्ष आवेदन के लिए सीट दिखाई नहीं पड़ रही हैं। राज्य शिक्षा केंद्र ने अनूपपुर जिले के लिए 555 सीट निर्धारित की है जिसमें से अभी तक 237 आवेदन किए गए हैं। जिला शिक्षा केंद्र में आरटीई योजना का कार्य देख रहे संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र को पत्राचार किया जाएगा। इसके पीछे की वजह उन्होंने यह वजह बताई कि ऐसे विद्यालय जो पूर्व में केजी से संचालित थे, लेकिन बीते वर्ष उन्होंने नर्सरी भी प्रारंभ कर ली है। ऐसे विद्यालय पोर्टल में शो नहीं हो रहे हैं। इसके साथ ही जिन विद्यालयों में पिछले वर्ष एक भी एडमिशन नहीं हुए वह भी पोर्टल में नजर नहीं आ रहे हैं।
बिजुरी निवासी रामनरेश यादव ने अपने पुत्र का दाखिला स्थानीय संत जोसफ विद्यालय में करने के लिए आरटीई के अंतर्गत आवेदन करने ऑनलाइन सेंटर पहुंचे। पोर्टल पर चॉइस फिलिंग के लिए विद्यालय का नाम शो नहीं हो रहा है, जिसके कारण परेशान होना पड़ रहा है। इस संबंध में स्थानीय जन शिक्षक से बात करने पर भी समस्या का कोई निदान नहीं निकल पाया है।
मोहाडा दफाई निवासी मोहम्मद ईदू भी आरटीई योजना के अंतर्गत बच्चे का दाखिला कराने के लिए ऑनलाइन सेंटर पहुंचे। आवेदन के दौरान उन्हें भी इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बच्चा का वह जिस विद्यालय में दाखिला कराना चाह रहे थे, वह विद्यालय ऑनलाइन चॉइस फिलिंग के लिए उपलब्ध ही नहीं है। अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं।
मामले की जानकारी लेते हुए समस्या को दूर किया जाएगा। आशुतोष कुशवाहा, डीपीसी अनूपपुर
Published on:
10 May 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
