
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में छात्रों व सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में सुरक्षाकर्मी व चार छात्रों को गंभीर चोट आने पर चिकित्सालय में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। घटना 10 मार्च की बताई जाती है। वहीं जिन छात्रों के साथ मारपीट हुई, वे केरल के बताए जा रहे हैं।
घटना ने राजनीतिक रूप ले लिया है। मामले को लेकर केरल के तीन सांसदों ने जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। जिसके चलते केरल के सांसद एवं पूर्व शिक्षा मंत्री इटी मोहम्मद बशीर ने कुलपति से पत्र लिखते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट कर घटना को लेकर नाराजगी जताई है।
10 मार्च को विश्वविद्यालय के छात्रावास में रह रहे एमएसडब्ल्यू छात्र नसील, बीए के छात्र आदिल, एमए के छात्र अभिषेक, एमएससी जूलॉजी के छात्र अदनान सेल्फी लेने के लिए विश्वविद्यालय की पेयजल सप्लाई के लिए बनाए गए ओवरहेड टैंक में चढ़े थे। सुरक्षा के लिहाज से ओवरहेड टैंक परिसर में छात्र-छात्राओं का प्रवेश प्रतिबंधित है। सुरक्षाकर्मी रामेश्वर ने छात्रों से उनका नाम पूछते हुए विश्वविद्यालय का परिचय पत्र मांगा। जिसको दिखाए बिना ही छात्र भागने लगे।
पानी टंकी में छात्रों ने कोई केमिकल या अन्य पदार्थ की मिलावट तो नहीं की इस बात को लेकर पूछताछ किए जाने के लिए सुरक्षाकर्मी ने इसकी जानकारी अपने विभाग को दी। जिस पर अन्य सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुंच गए और छात्रों से पूछताछ करने लगे। अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ के दौरान दोनों में मारपीट होने लगी।
मारपीट में चारों छात्रों के पैर हाथ तथा सिर में चोट आई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जहां से उन्हें शहडोल के लिए रेफर कर दिया गया है। मारपीट में सुरक्षाकर्मी रामेश्वर को भी गंभीर चोट आई है जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में दाखिल कराया गया। केरल के पांच सांसदों ने संज्ञान लिया है। राज्यसभा सांसद डॉ. वी शिवदासन, इलकराम करीम और डॉ. जॉन ब्रीटस ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है।
केरल सांसद ने कुलपति को लिखा पत्र
इस मामले में 11 मार्च को केरल के सांसद तथा पूर्व शिक्षा मंत्री ईटी मोहम्मद बशीर ने कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय प्रकाश मणि त्रिपाठी को पत्र लिखते हुए छात्रों से मारपीट करने वाले सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग के साथ ही घायल छात्रों को उपचार लाभ दिलाए जाने की बात कही है। इस मामले पर अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ट ने इविश्वविद्यालय प्रबंधन से घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए भी निर्देशित किया है।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कमजोर समन्वय
मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन की भी अनदेखी सामने आई है। पूर्व में भी विश्वविद्यालय कई घटनाओं और विवादों से घिरा रहा है। अधिकारियों का कमजोर समन्वय इतना है कि यहां पर अधिकारियों ने बातचीत करने के लिए तक अलग-अलग कर्मचारियों को लगा रखा है।
इस संबंध में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी विजय दीक्षित का कहना है कि मामले के संबंध में जांच कमेटी गठित कर दी गई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कुलपति दिल्ली दौरे पर हैं।
Updated on:
12 Mar 2023 08:47 pm
Published on:
12 Mar 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
