अनूपपुर। दर्जनों गांव की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा में पदस्थ चिकित्सक एवं स्टाफों की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां मरीजों की जगह आवारा श्वान मरीजों के लिए लगाए गए बिस्तर पर आराम करते हुए देखें जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां मरीज के परिजन मरीज को देखने के लिए चिकित्सालय गए हुए थे, लेकिन यहां बिस्तर के एक तरफ मरीज और दूसरी तरफ दो आवारा श्वान बिस्तर पर सोए हुए दिखाई पड़ रहे हैं। लेकिन आश्चर्य मरीजों के वार्ड में भर्ती मरीजों की सेवाओं में लगे स्टाफ और जिम्मेदारों की नजर इन श्वानों की ओर नहीं गया। बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा में वर्तमान में दो चिकित्सक एवं 5 स्टाफ नर्स के साथ ही 2 वार्ड बॉय पदस्थ है। जहां दैखल, पयारी, कदमटोला, अमलई, छिल्पा, बम्हनी, मौहरी, देवरी, रक्शा, कोलमी, छुलकारी, पाली, ठूंठी सहित अन्य गांवों के मरीज इलाज के लिए आते हैं। लेकिन इसके बाद भी शाम होते ही चिकित्सालय में पदस्थ स्टाफ लापता हो जाते हंै। जिसके कारण ठंड से परेशान आवारा श्वान भी चिकित्सालय के बिस्तरों को अपना ठिकाना बना लेते हैं। मरीजों का कहना है कि यह स्थिति एकाध दिनों की नहीं, बल्कि नियमित बनी रहती है। विदित हो कि इससे पूर्व भी फुनगा चिकित्सालय पूर्व में भी असुविधाओं और लापरवाही में सुर्खियों में रहा हैं। जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों की लगातार दी जाने वाली चेतावनी के बाद भी हालात सुधरने को नाम नहीं ले रहा है। [typography_font:18pt]बॉक्स: लापरवाही पर अब तक नहीं कार्रवाई [typography_font:18pt]वर्तमान में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी सेंटर को अलर्ट रखा गया है, जहां संसाधनों के साथ अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग के भी निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। लेकिन इसके बाद भी फुनगा स्वास्थ्य केन्द्र के भीतर मरीजों के वार्ड में मरीजों की बिस्तर पर श्वान के सोते हुए की घटना लापरवाही को प्रदर्शित करती है। वहीं शुक्रवार की शाम को चिकित्सालय के बिस्तर में आवारा श्वानों के सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब तक इस मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई चिकित्सालय स्टाफ के विरुद्ध नहीं की गई है।[typography_font:18pt;" >---------------------------------------------------------