18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क किनारे घर में जा घुसा तेज रफ्तार मालवाहक, एक की मौत, सात अन्य घायल

डोला रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा, ब्यौहारी से कुदरगढ़ दर्शन करने जा रहे थे सभी

2 min read
Google source verification
Speeding freighter rams into roadside house, one dead, seven others in

Speeding freighter rams into roadside house, one dead, seven others in

अनूपपुर. रामनगर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे में डोला रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार मालवाहक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसा। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं सात अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के ब्यौहारी से लगे ग्राम आखेटपुर निवासी लगभग 15 लोग छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थल कुदरगढ़ जा रहे थे। बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे तेज रफ्तार वाहन जैसे ही डोला रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा तो सामने गाय के आ जाने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसा। इस दौरान वाहन के ऊपर बैठे अरविंद उर्फ छोटू पिता गोविंद कोल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम आखेटपुर के गले में मकान में लगा हुआ टीन शेड घुस गया। इसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार सात अन्य लोगों को चोंट आई है। मालवाहक में लगभग दो दर्जन लोग सवार थे।
ये हुए घायल
घायलों में भोले प्रजापति पिता शुभकरण प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भमरहा, रामसेवक पटेल पिता रामखेलावन उम्र 38 वर्ष निवासी सकला, मनोज कोल पिता दादू लाल कोल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम आखेटपुर, राम नरेश पटेल पिता भगवानदीन उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम आखेटपुर, प्रमोद पटेल पिता रामजतन पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम आखेटपुर, पुष्पराज सिंह पटेल पिता बेटाई लाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम आखेटपुर, राजकुमार पटेल पिता बुद्धि प्रसाद पटेल उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम आखेटपुर ,भोले पटेल पिता राजमणि पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम आखेटपुर, राम ज्ञान पटेल पिता रामअवतार पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी आखेटपुर घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी ले जाया गया। वाहन राजेश पटेल चला रहा था।