जिस पर डीपीसी द्वारा सम्बंधित शिक्षक को जमकर फटकार लगाते हुए शिक्षक की मोबाईल को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए प्रेषित किया। विकासखड अनूपपुर अंतर्गत प्राथमिक स्कूल भर्राटोला, प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल धुरवासिन, प्राथमिक तथा माध्यमिक तितरीपोंडी, प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूल छोहरी के निरीक्षण के दौरान स्कूल में स्वच्छता का अभाव पाया गया जिसके सम्बंध में शिक्षिका कविता मसराम को नोटिस जारी कर साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया।