11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

क्लास में टीचर चला रहा था व्हाट्सएप,  अब होगी कार्रवाई

डीपीसी द्वारा विद्यालयों का किया गया सघन निरीक्षण, लापरवाह अन्य शिक्षकों के विरूद्ध जारी हुआ नोटिस

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shubham Baghel

Dec 19, 2015

अनूपपुर। शिक्षकों की नियमित उपस्थिति तथा शालेय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मनीटरिंग में 9 से 17 नवम्बर को जिले के समस्त विकासखंडो के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्राथमिक स्कूल पकरियाटोला में दुलारे बैगा शिक्षक द्वारा कक्षा में बच्चों को अध्यापन न कराते हुए मोबाईल पर गेम खेलते हुए पकड़े गए।

जिस पर डीपीसी द्वारा सम्बंधित शिक्षक को जमकर फटकार लगाते हुए शिक्षक की मोबाईल को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए प्रेषित किया। विकासखड अनूपपुर अंतर्गत प्राथमिक स्कूल भर्राटोला, प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल धुरवासिन, प्राथमिक तथा माध्यमिक तितरीपोंडी, प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूल छोहरी के निरीक्षण के दौरान स्कूल में स्वच्छता का अभाव पाया गया जिसके सम्बंध में शिक्षिका कविता मसराम को नोटिस जारी कर साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया।

जबकि प्राथमिक स्कूल लुरूटोला में शौचालय में लापरवाही बरतने पर रूप सिंह गुरूजी के सेवा समाप्ति के लिए प्रस्तावित की गई है। वहीं प्राथमिक स्कूल थमरदार में बच्चों के स्तर न्यून होने के कारण प्रधानाध्यापक को नोटिस दिया गया।

इसके अलावा अन्य विकासखंडों में शिक्षकों की अनुपस्थिति सहित स्कूल व्यवस्थाओं में पाई गई लापरवाही पर डीपीसी ने नोटिस जारी करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन को प्रेषित किया है।

मामले में जिला शिक्षा समन्वयक व सर्व शिक्षा अभियान अधिकारी केएस राव का कहना है कि हमारा प्रयास है कि बच्चों बेहतर शिक्षा तथा स्कूल को बेहतर स्वरूप प्रदान हो। शिक्षकों के कार्य के लिए जिम्मेदारियों का एहसास दिलाने के लिए लगातार मॉनीटरिंग तौर पर निरीक्षण किया जाता है। यह आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें

image