18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सेंटर पर तहसीलदार व बीएमओ ने की छापामार कार्रवाई, जांच में दस्तावेज सहित डिग्री उपाधियां निकली फर्जी

एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सेंटर पर तहसीलदार व बीएमओ ने की छापामार कार्रवाई, जांच में दस्तावेज सहित डिग्री उपाधियां निकली फर्जी

2 min read
Google source verification
Tehsildar and BMO's guerrilla action on the Acupressure Health Care Ce

एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सेंटर पर तहसीलदार व बीएमओ ने की छापामार कार्रवाई, जांच में दस्तावेज सहित डिग्री उपाधियां निकली फर्जी

केयर सेंटर के नाम मोटी रकम वसूलने की शिकायत पर नपा पूर्व अध्यक्ष ने बीएमओ से की थी शिकायत
अनूपपुर। कोतमा के इस्लामगंज में संचालित एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सेंटर के नाम की आड़ में उपचार के नाम पर मोटी रकम लिए जाने की शिकायत पर मंगलवार १८ सितम्बर को कोतमा नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला के नेतृत्व में बीएमओ केएल दीवान तथा थाना प्रभारी आरके वैश्य ने मीडिया की उपस्थित में छापामार कार्रवाई की। जहां दस्तावेजों की जांच में अनियनिमतता पाते हुए उसे सील कर दिया। वहीं सेंटर में मिले दस्तावेजों को प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया। बताया जाता है कि एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सेंटर की आड़ में मरीजों को उपचार के नाम पर ठगने तथा उपचार बेहतर नहीं करने की शिकायत कोतमा नपा पूर्व अध्यक्ष राजेश सोनी ने बीएमओ कोतमा तथा नायब तहसीलदार कोतमा से की गई थी। जिसमें पूर्व नपा अध्यक्ष ने बताया कि बरेली से आए लकवा के मरीज आरएएन खन्ना जो पिछले 12 दिन से भर्ती थे तथा सेंटर संचालक 500 रूपए प्रतिदिन बेड चार्ज सहित १ हजार रूपए चेकअप के नाम सहित और इलाज के 25000 रूपए भुगतान करवा लिया था, जिसमें उपचार के बाद भी मरीज को कोई राहत महसूस नहीं हुआ। इसकी शिकायत आरएएन खन्ना ने राजेश सोनी से की थी। पूर्व नपा अध्यक्ष की शिकायतों पर गम्भीरता दिखाते हुए मंगलवार की दोपहर प्रशासनिक अमला सहित बीएमओ ने पुलिस के साथ सेंटर पर छापामार कार्रवाई की। अधिकारियों के अनुसार सेंटर मालिक अब्दुल शमीम अत्तारी निवासी बिजुरी एवं पुत्र इलियास अत्तारी द्वारा कोतमा में पिछले दो वर्षों से क्लीनिक डालकर एक्यूप्रेशर मशीनों के द्वारा इलाज करना बताया। साथ ही वार्ड नम्बर 8 गुप्ता के बाड़ा में मकान हॉल लेकर पेशेंट भी एडमिट करने लगा था। इसमें बिहार, नेपाल, हैदराबाद सहित अन्य स्थानों से मरीज आने लगे थे। जिसमें कई मरीजों से 80 से 90 हजार रूपए तक इलाज के नाम पर लिया जाने की जानकारी प्राप्त हुई। यहीं नहीं अब्दुल शमीम अत्तारी द्वारा अपने क्लीनिक में लगे पोस्टर में अपने नाम के पीछे डॉ. लिखवाया था। पुत्र के भी कई डिग्री उपाधियां लिखी पाई गई। जबकि घर की महिलाओं के नाम को चिकित्सकों की उपाधि के साथ जोड़ चस्पा कर दिया था। गुप्ता बाड़ा में एडमिट मरीजोंं से बात में सबने एडवांस पैसा जमा करना बताया गया। जांच में कोई भी लीगल पेपर बिल बाउचर सही नहीं पाए गए। सारे दस्तावेज जब्त कर क्लीनिक को सील कर दिया गया है। साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वर्सन:
पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा शिकायत की गई थी, जिसकी जांच की गई है कोई भी दस्तावेज सही नहीं पाए गए। सभी दस्तावेजों को जब्त कर सेंटर को सील कर दिया गया है।
केएल दीवान, बीएमओ कोतमा।
-----
पूर्व नपा अध्यक्ष की शिकायत मिली थी, जिसपर जांच की गई। प्रथम दृष्टया में क्लीनिक और दस्तावेज अनियमितता पूर्ण पाए गए। इसलिए क्लीनिक को सील कर अग्रिम कार्रवाई की गई।
मनीष शुक्ला, नायब तहसीलदार कोतमा।