scriptआनन-फानन में कर दिया लोकार्पण, आज तक नहीं हुआ बस का रजिस्ट्रेशन | The inauguration was done in a hurry, the bus has not been registered till date | Patrika News
अनूपपुर

आनन-फानन में कर दिया लोकार्पण, आज तक नहीं हुआ बस का रजिस्ट्रेशन

अनूपपुर/बिजुरी. बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत अटल नगर बस सेवा का संचालन किया जाना था। इसके लिए नगर पालिका ने दो बसों की खरीदी करते हुए इसे महाविद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए संचालित करने का निर्णय लिया गया था। 9 अक्टूबर को मंत्री के माध्यम से इसका लोकार्पण भी कर दिया […]

अनूपपुरNov 03, 2024 / 12:24 pm

Sandeep Tiwari

अनूपपुर/बिजुरी. बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत अटल नगर बस सेवा का संचालन किया जाना था। इसके लिए नगर पालिका ने दो बसों की खरीदी करते हुए इसे महाविद्यालय आने जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए संचालित करने का निर्णय लिया गया था। 9 अक्टूबर को मंत्री के माध्यम से इसका लोकार्पण भी कर दिया गया, लेकिन 20 दिन से अधिक समय बीतने के बाद भी इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है। अब तक दोनों बसें नगर पालिका कार्यालय में ही खड़ी हैं। संचालन प्रारंभ न होने से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आज भी परेशानियों के बीच महाविद्यालय तक आना-जाना करना पड़ रहा है। नगर से कई किलोमीटर दूर भगता में महाविद्यालय होने के कारण वहां आने-जाने के लिए बस एवं ऑटो वाहन भी उपलब्ध नहीं हो पता है। 9 अक्टूबर को नगर पालिका परिसर में लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने इन बसों को हरी झंडी दिखाई थी। 24 दिन बीत जाने के बाद भी बस संचालित नहीं हो पाई हैं और अभी भी नगर पालिका कार्यालय में शोपीस बन कर खड़ी हैं।
ग्रामीण छात्र-छात्राएं होंगे लाभान्वित

नगर पालिका ने बसों का रूट चार्ट भी तय कर दिया है। मझौली, उमर्दा, तरसिली, कोठी, क्योंटार, बहेरा बांध, भगता, सोमना, लोहसरा, सीएलके स्कूल, बस स्टैंड तथा ओवरब्रिज से होकर छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय पहुंचाने की व्यवस्था इसमें की गई है। इसके लिए दो बसों का संचालन किया जाना है। एक बस लाने का कार्य करेगी तो दूसरी बस ले जाने का कार्य। अटल बस सेवा का संचालन आउटसोर्स कर्मचारी करेंगे जिसका टेंडर नगर पालिका ने जारी कर दिया है। ठेकेदार निर्धारित होने के बाद वह संचालन शुरू करेगा। दोनों ही बसों में ड्राइवर तथा क्लीनर की नियुक्ति आउटसोर्स के माध्यम से ही की जानी है।
रजिस्ट्रेशन नंबर न होने से परमिट भी अटका

नगर पालिका में खरीदी गई बस का रजिस्ट्रेशन नंबर अभी तक नहीं आ पाया है। परमिट नहीं बन पाने की वजह से इसका संचालन बीते एक माह से नहीं हो पा रहा है। नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी इसका संचालन होना है जिसके कारण बिना परमिट के संचालन नहीं किया जा सकता है जिसको देखते हुए नगर पालिका ने रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद परमिट के लिए आवेदन किया है।
रजिस्ट्रेशन और वाहन नंबर नहीं मिल पाने के कारण परमिट नहीं बन पाया है। परमिट बनने के बाद बस का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। – पवन साहू, सीएमओ बिजुरी

Hindi News / Anuppur / आनन-फानन में कर दिया लोकार्पण, आज तक नहीं हुआ बस का रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो