19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुविधायुक्त नए भवन में होगा पॉलीटेक्निक कॉलेज; नवीन भवन में बनेगा जिले का प्रथम ऑनलाइन परीक्षा केंद्र, विधिवत हुआ लोकार्पण

सुविधायुक्त नए भवन में होगा पॉलीटेक्निक कॉलेज; नवीन भवन में बनेगा जिले का प्रथम ऑनलाइन परीक्षा केंद्र, विधिवत हुआ लोकार्पण

2 min read
Google source verification
The new building will have Polytechnic College Polytechnic College Dis

सुविधायुक्त नए भवन में होगा पॉलीटेक्निक कॉलेज; नवीन भवन में बनेगा जिले का प्रथम ऑनलाइन परीक्षा केंद्र, विधिवत हुआ लोकार्पण

आधुनिक सुविधायुक्त नए भवन में होगा पॉलीटेक्निक कॉलेज का संचालन
नवीन भवन में बनेगा जिले का प्रथम ऑनलाइन परीक्षा केंद्र, विधिवत हुआ लोकार्पण
अनूपपुर। ‘अच्छी शिक्षा उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की नींव है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार एवं छात्रों के शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने में अधोसंरचना का विकास महत्वपूर्ण है। शासन की प्राथमिकता सभी को उन्नत शिक्षा के अवसर प्रदान करना है।’ यह बात अनूपपुर विधायक ने बुधवार को जिला मुख्यालय के चंदास नदी स्थित ७.१० करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन के लाकार्पण के दौरान कही। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज के स्टाफ को नवीन पॉलीटेक्निक भवन के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के उन्नत अवसर प्रदान करने की शुभकामनाएं दी हैं। कार्यक्रम के दौरान अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल सहित जिपं अध्यक्ष रूपमति सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी, सीएमएचओ डॉ. आरपी श्रीवास्तव, प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज एसके पांडे उपस्थित रहे। भवन का निर्माण एमपी हाउसिंग बोर्ड द्वारा 7.10 करोड़ की लागत मे कराया गया है। भविष्य की मांग को ध्यान मे रखते हुए इस भवन में 800 छात्रों के पढऩे की व्यवस्था है। वर्तमान मे पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रोनिक एवं टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच संचालित हैं। जिनमें 400 छात्र अध्ययनरत हैं। प्राचार्य के अनुसार आगामी सत्रों से मेकैनिकल एवं इलैक्ट्रिकल इंजीन्यरिंग ब्रांच के संचालन का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्राचार्य के अनुसार यह अनूपपुर जिले का प्रथम ऑनलाइन परीक्षा केंद्र होगा। अब अनूपपुर के विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए अन्य जिलों ंमें जाने की आवश्यकता नहीं होगी। विदित हो कि अबतक पॉलीटेक्निक कॉलेज का संचालन निजी भवन में कराया जा रहा था। जहां विद्यार्थियों के बैठने सहित शिक्षा के प्रायोगिक कक्ष जैसी व्यवस्थाएं नहीं थी। जिसमें छात्राओं की पढाई प्रभावित हो रही थी। लेकिन अब नए भवन में ३४ कक्ष के साथ साथ वर्कशॉप एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।