Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो माह तक हैं शादियों के मुहूर्त, करोड़ों के कारोबार की उम्मीद

अनूपपुर. जिले में मकर संक्रांति के बाद से वैवाहिक आयोजन प्रारंभ हो चुके हैं। बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। फरवरी और मार्च महीने में भी कई विवाह मुहूर्त हैं। ऐसे में करोड़ों के कारोबार की उम्मीद जिले के व्यापारियों को है। वैवाहिक आयोजनों में ‘वेलरी, बर्तन, कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदी लगातार बढ़ती […]

2 min read
Google source verification

अनूपपुर. जिले में मकर संक्रांति के बाद से वैवाहिक आयोजन प्रारंभ हो चुके हैं। बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। फरवरी और मार्च महीने में भी कई विवाह मुहूर्त हैं। ऐसे में करोड़ों के कारोबार की उम्मीद जिले के व्यापारियों को है। वैवाहिक आयोजनों में 'वेलरी, बर्तन, कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदी लगातार बढ़ती जा रही है। विवाह समारोह के लिए शहर के मैरिज गार्डन पहले ही बुक हो गए हैं। वैवाहिक आयोजन से जुड़े हुए सभी सेक्टरों में जबर्दस्त उछाल देखा जा रहा है। व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर रखी है। पंडित जीवन लाल द्विवेदी ने बताया कि फरवरी महीने में 10 वैवाहिक लगन है। जिनमे सबसें 'यादा विवाह का आयोजन होना है। &, 7, 8, 1&, 14, 15, 16, 18, 20, 24 फरवरी को विवाह का आयोजन किया जाएगा। अ'छे कारोबार की उम्मीद है इस बार चंदेरिया 'वेलर्स के संचालक दीपक चंदेरिया ने बताया कि वैवाहिक सीजन में फरवरी माह में कई शादियां होनी हैं जिसके लिए अभी से 'वेलरी के आर्डर प्राप्त हो चुके हैं। लगातार लोग अभी आते ही जा रहे हैं। क्षेत्र के 100 से भी 'यादा विवाह की 'वेलरी के आर्डर अभी तक प्राप्त हुए हैं जिससे कारोबार और बेहतर होने की उम्मीद है। अब तक 8 एडवांस बुकिंग हो चुकी अनीता मंडपम मैरिज हॉल के संचालक पंकज अग्रवाल ने बताया कि फरवरी माह में आठ विवाह के आयोजन के बुकिंग हो चुकी हैं। कुछ दिनों में और भी आर्डर प्राप्त हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर से जनवरी तक कारोबार में मंदी थी। वैवाहिक स्ीजन का इंतजार था। फरवरी में बुकिंग बढ़ाने से हालात सुधर रहे हैं। खरीदी हो चुकी शुरू शादियों में फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव, कूलर के साथ ही विभिन्न तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम गिफ्ट के रूप में दिए जाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाई नितिन अग्रवाल ने बताया कि वैवाहिक आयोजन से व्यवसाय पटरी पर लौटेगा। लोग खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं कुछ लोग पहले से ही इसके ऑर्डर दे गए हैं। और बेहतर की उम्मीद टेंट व्यवसाय केस्टो विश्वास का कहना है कि अभी तक 10 शादियों के आर्डर प्राप्त हुए हैं। कारोबार अ'छा होने की उम्मीद है। नए तरह के टेंट की डिमांड भी लोग कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ और भी नए ऑर्डर की पूछताछ जारी है कुछ दिनों में वह भी मिल सकता है। जिससे कारोबार को लाभ मिल रहा है आगे भी बेहतर होने की उम्मीद है।