
जिले के तीन ग्राम पंचायतें फिर से नगर पंचायत में तब्दील, कांग्रेस की अधिसूचना में थी बाहर
अनूपपुर। जिले की तीन ग्राम पंचायतें बनगवां(राजनगर) डोला, डूमरकछार ग्राम पंचायत एक बार फिर से नगरपंचायत की सूची में शामिल हो गई। पंचायत राज संचालनालय मप्र द्वारा जारी अधिसूचना में शासन ने कांग्रेस कार्यकाल में अधिसूचना से अलग किए गए २२ ग्राम पंचायतों को पुन: नगरपंचायत बनाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए सम्बंििधत कलेक्टर्स को पुन: परिसीमन के लिए निर्देशित किया है। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकाल के दौरान वर्ष २०१९ में अनूपपुर जनपद पंचायत की तीनों प्रस्तावित नगरपंचायतों में बनगवां(राजनगर) को छोडक़र शेष दो अन्य डोला और डूमरकछार को सूची से बाहर कर दिया था। विदित हो कि वर्ष २०१६ में तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा उपचुनाव के दौरान राजनगर मंच से स्थानीय नागरिकों की मांग पर तीनों ग्राम पंचायतों को नगरपंचायत बनाने की घोषणा की थी। जिसे शासन द्वारा उसी माह नगरपंचायत के रूप में अधिसूचित कर गजट नोटिफिकेशन कर दिया गया था। हालंाकि ग्राम पंचायतों का कार्यकाल शेष रहने के कारण वहां पंचायती राज भंग नहीं किया गया और कार्यकाल समाप्ति उपरांत वर्ष २०१९-२० में नगरपंचायत चुनाव की तैयारी आरम्भ की गई थी। लेकिन इसी दौरान कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने प्रस्तावित ३० नगरपंचायतों की सूची में ८ नगरपंचायतों पर सहमति प्रदान करते हुए शेष २२ ग्राम पंचायतों के नगरपंचायत बनाने की अधिसूचना से रद्द कर दिया था। बताया जाता है कि तीनों ही ग्राम पंचायतों को नगरपंचायत बनाने का उद्देश्य प्रदेश की सीमा के अंतिम छोर बसे ग्राम पंचायतों को नगरीय क्षेत्र में विकसित कर क्षेत्र में अधिक विकास किया जाना था, ताकि स्थानीय नागरिकों को ७०-८० किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय न आना पड़े।
बॉक्स: शहडोल संासद को ज्ञापन सौंप पुर्नगठन की मांग
बताया जाता है कि कांग्रेस काल में नगरपंचायत की अधिसूचना से रद्द किए गए ग्राम पंचायतों पर पुनर्विचार को लेकर राजनगर सहित आसपास के भाजपा पदाधिकारियों व नागरिकों ने शहडोल सांसद को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें तीनों ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाने की मांग की। शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बात की। जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा हमें जिले के वरिष्ठ नेताओं द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है और जल्द ही इन ग्राम पंचायतों को पुन: नगर पंचायत बनाया जाएगा। इसके बाद अपर मुख्य सचिव पंचायत राज ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश में पंचायत राज संचालनालय संचालक बीएस जामोद ने २० जून को आदेश जारी कर नगरपंचायत परिसीमन के लिए आदेश दिए हैं।
-----------------------------------------------
Published on:
22 Jun 2020 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
