
कार से 9.700 किलो गांजा व देसी कट्टा सहित तीन जिंदा कारतूस जब्त, घेराबंदी में तीन तस्कर गिरफ्तार दो फरार
अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुद्र से अनूपपुर आ रहे गांजा तस्करों को फुनगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ३० दिसम्बर की शाम ४ बजे रक्शा गांव के पास घेराबंदी करते हुए वाहन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में दो मुख्य तस्कर भाग निकले हैं, जबकि तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। वाहन की जांच पड़ताल में कार के भीतर से पुलिस ने ९.७०० किलोग्राम गांजा सहित एक देशी कट्टा व तीन कारतूस भी बरामद किया है। जब्त हुए गांजा की अनुमानित कीमत एक लाख बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई में कुल ८ लाख १ हजार रूपए का मसरूखा जब्त किया गया है। वहीं तीनों गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर तत्काल ही फुनगा चौकी प्रभारी हरिशंकर शुक्ला को घेराबंदी के निर्देश दिए गए। जिसमें टीम ने रक्शा-धुरवासिन मुख्य मार्ग पर गोडारी नदी झीटकू नाला के करीब 2 बजे मोर्चा सम्भाला। शाम ४ बजे लग्जरी कार क्रमांक सीजी 08 एएफ 4977 को रोका गया। लेकिन इससे पूर्व कार से पप्पू नापित व संजू राठौर कूद कर भाग निकले। वहीं पुलिस ने मौके से २८ वर्षीय विमल कुमार पिता समुंदराम निवासी भूरसा राजनंदगांव छग, ५० वर्षीय गोविंद नारायण शुक्ला पिता शिव नारायण शुक्ला निवासी गोरसी जैतहरी, २६ वर्षीय मो. फईम पिता शहीद बक्श निवासी ग्राम आभा थाना शाहनगर पन्ना को पकड़ा। इनके कब्जे से 9 किलो 700 ग्राम गांजा के पैकेट तथा कार की तलाशी लेने पर सीट के नीचे एक देसी कट्टा 315 बोर और तीन जिंदा कारतूस पाया गया। प्रकरण में मुख्य आरोपी पप्पू नापित व संजू राठौर फरार हैं। तस्करों से पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
बॉक्स: एक क्विंटल गांजा का चला था खेप, रास्ते में उतारे ९० किलो
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि तस्करों से पूछताछ में महासमुद्र से कार में १ क्विंटल गांजा लेकर अनूपपुर की ओर रवानगी हुई थी। जिसमें रास्ते में ९० किलो गंाजा की खेप को उतारा गया है। शेष ९.७०० ग्राम गांजा को अनूपपुर में डिलेवर किया जाना था। लेकिन इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की वाहन व गांजा सहित गिरफ्तारी हो गई। पुलिस को उतारे गए खेप की जांच में लगाया गया है, जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं। यह अंतराराज्यीय स्तर का गिरोह माना जा रहा है।
----------------------------------------------
Published on:
01 Jan 2021 11:51 am

बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
