23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी पर्ची पर रेत का परिवहन

सोन नदी की मानपुर खदान पर खनिज विभाग ने कार्रवाई, 10 वाहनों में 5 की पर्ची अवैध

2 min read
Google source verification
Transport of sand on fake slip

फर्जी पर्ची पर रेत का परिवहन

अनूपपुर. जिला मुख्यालय के नाकों तलों ग्राम मानपुर खदान के सोननदी तट से पीएम आवास योजना व पंचायतों के कार्यो के लिए अवैध तरीके से हो रहे रेत परिवहन पर सूचनाओं के आधार पर खनिज विभाग ने कार्रवाई कर मौके से १० वाहनों का पकड़ा। जहां सरपंच सचिव द्वारा जारी रॉयल्टी मुक्त अभिवाहन के रेत परिवहन पर्ची की जांच में कुछ पर्ची अवैध पाए जाने पर एसडीएम के निर्देश पर खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने सभी वाहनों को पकड़कर कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा किया। वाहन चालकों से जब्त किए गए पर्ची की जांच में पंाच ग्राम पंचायतों के लिए जा रहे वाहनों अवढैरा, सकरा के दो वाहन, भेजरी तथा दोनिया के वाहनों को अवैध पाया गया। जिसमें कलेक्टर के निर्देश में एसडीएम के नेतृत्व में खनिज विभाग ने वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1352, एमपी 18 जीए 1255, एमपी 65 जीए 0838, एमपी 65 जीए 1634 तथा एमपी 18 जीए 1731 के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया। विदित हो कि हाल के दिनों में अनूपपुर आए कमिश्नर से प्रेसवार्ता के दौरान सोननदी से हो रहे रेत के अवैध परिवहन पर जानकारी दी गई थी। जिसपर कमिश्नर ने कलेक्टर से कार्रवाई कर अवैध परिवहन को बंद करने के निर्देश दिए थे।
--------------
युवती ने खाया जहर, हालत गम्भीर
अनूपपुर. जैतहरी थानांतर्गत भेलमा गांव निवासी २० वर्षीय युवती राज कुमारी राठौर पिता भरतलाल राठौर ने शुक्रवार की शाम अपने घर में जहर का सेवन कर लिया। जहां युवती की तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने युवती की हालत नाजुक देखते हुए अस्पताल रेफर कर दिया।
--------------------
सीढी से गिरकर वृद्ध हुए गम्भीर
अनूपपुर. जैतहरी थानांतर्गत क्योंटार गांव में शुक्रवार को छत पर चढऩे लकड़ी से सीढी से चढ़ रहा वृद्ध ७० वर्षीय माखनलाल राठौर पिता झल्लू राठौर अचानक लडख़ड़ाकर जमीन पर जा गिरा। जिसमें सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोंटें आई। सिर में चोट लगने के कारण सिर जख्मी होकर रक्त स्त्राव करने लगा। परिजनों ने गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसे जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया।