31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, मरने वालों में दो सगी बहनें

-पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत-मरने वाले बच्चों में दो सगी बहनें-घटना के बाद से इलाके में पसरा मातम-पुलिस ने तीनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा

less than 1 minute read
Google source verification
News

पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, मरने वालों में दो सगी बहनें

अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद से ही इलाके में मातम पसर गया है। बता दें कि, जिले के कोतमा थाना इलाके में स्थित एक गड्ढे में पानी भरा था, जिसमें डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार हुए तीनों बच्चे गड्ढे के पानी में नहाने गए थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ है।

बता दें कि, ये हादसा कोतमा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के कुरिहाटोला गांव में हुआ है। बताया गया है कि, कुरिहाटोला और पकरिया के बीच खेत के बने गड्ढे में दो बहनें और एक लड़का जिनकी उम्र 4 से 6 वर्ष थी नहाने गए हुए थे, लेकिन पानी अधिक होने से तीनों डूब गए। मृतकों का नाम आयुष पिता रामप्रसाद कोल उम्र 6 वर्ष, सरस्वती पिता दामोदर कोल उम्र 4 वर्ष, लक्ष्मी पिता दामोदर कोल उम्र 8 वर्ष है। घटना की जानकारी गलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

यह भी पढ़ें- 12 मिनट में लूट की दो वारदातें, सोने की चेन लूटकर फरार हुए बदमाश, हैरान कर देने वाली तस्वीरें CCTV में कैद


जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतमा पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों शवों को गडढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- जब उल्टी दिशा में बहने लगी राज्य की सबसे बड़ी नदी, लोग बता रहे चमत्कार, जानिए इसकी हकीकत

Story Loader