
पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, मरने वालों में दो सगी बहनें
अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद से ही इलाके में मातम पसर गया है। बता दें कि, जिले के कोतमा थाना इलाके में स्थित एक गड्ढे में पानी भरा था, जिसमें डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार हुए तीनों बच्चे गड्ढे के पानी में नहाने गए थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ है।
बता दें कि, ये हादसा कोतमा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के कुरिहाटोला गांव में हुआ है। बताया गया है कि, कुरिहाटोला और पकरिया के बीच खेत के बने गड्ढे में दो बहनें और एक लड़का जिनकी उम्र 4 से 6 वर्ष थी नहाने गए हुए थे, लेकिन पानी अधिक होने से तीनों डूब गए। मृतकों का नाम आयुष पिता रामप्रसाद कोल उम्र 6 वर्ष, सरस्वती पिता दामोदर कोल उम्र 4 वर्ष, लक्ष्मी पिता दामोदर कोल उम्र 8 वर्ष है। घटना की जानकारी गलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतमा पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों शवों को गडढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
Published on:
13 Jul 2022 05:17 pm

बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
