
नगरीय विकास और आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा हर वर्ष मनाया जाएगा अमरकंटक नर्मदा महोत्सव
अनूपपुर। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के समापन अवसर पर २ फरवरी को प्रदेश नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने स्थानीय जनजातीय परंपरा से उनका स्वागत किया। इस मौके पर नगरीय विकास और आवास मंत्री जयवर्धन सिंह को बैगा टोपी, गुडुम कोटी एवं बीरन माला पहनाकर अभिवादन किया। इसके साथ ही कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर लांच किए गए उत्पाद अमरकंटक कोदो, अमरकंटक संजीवनी गुलबकावली अर्क एवं अमरकंटक नर्मदा उद्गम जल भेंट कर किए गए प्रयासों से अवगत कराया। मंत्री ने इस अवसर पर मां नर्मदा की जयकार से अपना वक्तव्य प्रारम्भ किया एवं कहा कि मां नर्मदा के उद्गम अमरकंटक क्षेत्र की स्वच्छता सुंदरता एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। नर्मदा परिक्रमा पथ के लिए प्राक्कलित 1 करोड़ 40 लाख रुपए प्रदान करने की मंच से घोषणा की। इसके साथ ही अमरकंटक टूरिज्म एवं कन्वेन्शन सेंटर के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग से मांगी गई सम्पूर्ण राशि प्रदान करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि कन्वेन्शन सेंटर के लिए प्रारम्भिक रूप से 20 करोड़ की राशि की मांग की गई थी। मंत्री जयवर्धन सिंह ने महोत्सव के आयोजन एवं सोच की प्रशंसा करते हुए कहा अमरकंटक नर्मदा महोत्सव हर वर्ष मनाया जाएगा, इस अवसर पर कैलाश खेर को महोत्सव का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने की बात कही। इस दौरान उपस्थित मंत्री जनजातीय कार्य विभाग विमुक्त घुमकड़एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजातीय विकास ओमकार सिंह मरकाम, विधायक कोतमा सुनील सराफ, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर का विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को द्वारा जनजातीय परम्परा से स्वागत किया गया।
बॉक्स: मार्कंडेय आश्रम पहुंच आचार्य से लिया आशीर्वाद
नर्मदा जयंती महोत्सव कार्यक्रम के समापन मौके पर अमरकंटक पहुंचे मंत्री नगरीय विकास एवं आवास जयवर्धन सिंह ने मार्कंडेय आश्रम पहुंचकर आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि रामकृष्णानन्द महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंत्री ने अमरकंटक क्षेत्र सम्बंधी समस्याओं एवं सुझावों पर विचार विमर्श किया।
----------------------------
Published on:
05 Feb 2020 12:52 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
