26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराजा वेंकट रमन सिंह के नाम पर पड़ा वेंकट नगर का नाम

पूर्व में था व्यापार का प्रमुख केंद्र, रीवा रियासत का बॉर्डर था वेंकट नगर की अंतिम सीमा

less than 1 minute read
Google source verification
Venkat Nagar named after Maharaja Venkat Raman Singh

महाराजा वेंकट रमन सिंह के नाम पर पड़ा वेंकट नगर का नाम

अनूपपुर। जैतहरी जनपद अंतर्गत जिले के अंतिम छोर पर स्थित वेंकट नगर का नाम रीवा महाराज वेंकट रमण सिंह के नाम पर रखा गया है। इसके पूर्व इस नगर को खैरी नाम से जाना जाता था। लेकिन वर्ष 1918 में जब महाराज वेंकट रमन सिंह यहां पहुंचे तो उन्होंने इस नगर को अपना नाम देते हुए बसाया। आजादी के पूर्व यह नगर व्यापार का प्रमुख केंद्र हुआ करता था, जहां व्यापारियों की सुरक्षा तथा कर वसूली एवं माल की जांच की जाती थी। जिसके लिए यहां परमट(जांच नाका) बनाया गया था। यहां रीवा रियासत के सैनिक तैनात किए गए थे। वर्तमान में इस नगर की आबादी 3500 की है जहां 20 वार्ड है ।
बॉक्स: पहले खैरी नाम से जाना जाता था नगर
स्थानीय निवासी ९२ वर्षीय रामसेवक गुप्ता बताते हैं कि यह नगर पहले खैरी गांव के नाम से जाना जाता था। बुलचु गोंड के नाम यहां की 85 एकड़ भूमि का स्वामित्व था। जहां महाराजा के आगमन पर लोगों ने रहने के लिए उनसे आश्रय मांगा तो उन्होंने इस नगर को अपना नाम देते हुए रहने के लिए जमीन उपलब्ध कराए। और यहां लोगों की पेयजल सुविधा के लिए कुंओं का निर्माण भी कराया था।
बॉक्स: शिकार करने निकले थे महाराजा
स्थानीय निवासी ८२ वर्षीय रामविलास शुक्ला ने बताया कि महाराजा वेंकटरमण सिंह शिकार करने के लिए निकले हुए थे, जहां उन्होंने रानी तालाब में आदमखोर शेर को पकड़ कर रीवा ले जाया गया था।
--------------------------------------