
महाराजा वेंकट रमन सिंह के नाम पर पड़ा वेंकट नगर का नाम
अनूपपुर। जैतहरी जनपद अंतर्गत जिले के अंतिम छोर पर स्थित वेंकट नगर का नाम रीवा महाराज वेंकट रमण सिंह के नाम पर रखा गया है। इसके पूर्व इस नगर को खैरी नाम से जाना जाता था। लेकिन वर्ष 1918 में जब महाराज वेंकट रमन सिंह यहां पहुंचे तो उन्होंने इस नगर को अपना नाम देते हुए बसाया। आजादी के पूर्व यह नगर व्यापार का प्रमुख केंद्र हुआ करता था, जहां व्यापारियों की सुरक्षा तथा कर वसूली एवं माल की जांच की जाती थी। जिसके लिए यहां परमट(जांच नाका) बनाया गया था। यहां रीवा रियासत के सैनिक तैनात किए गए थे। वर्तमान में इस नगर की आबादी 3500 की है जहां 20 वार्ड है ।
बॉक्स: पहले खैरी नाम से जाना जाता था नगर
स्थानीय निवासी ९२ वर्षीय रामसेवक गुप्ता बताते हैं कि यह नगर पहले खैरी गांव के नाम से जाना जाता था। बुलचु गोंड के नाम यहां की 85 एकड़ भूमि का स्वामित्व था। जहां महाराजा के आगमन पर लोगों ने रहने के लिए उनसे आश्रय मांगा तो उन्होंने इस नगर को अपना नाम देते हुए रहने के लिए जमीन उपलब्ध कराए। और यहां लोगों की पेयजल सुविधा के लिए कुंओं का निर्माण भी कराया था।
बॉक्स: शिकार करने निकले थे महाराजा
स्थानीय निवासी ८२ वर्षीय रामविलास शुक्ला ने बताया कि महाराजा वेंकटरमण सिंह शिकार करने के लिए निकले हुए थे, जहां उन्होंने रानी तालाब में आदमखोर शेर को पकड़ कर रीवा ले जाया गया था।
--------------------------------------
Published on:
17 Dec 2020 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
