6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video Story- यहां देशभक्ति की भावना को जगाने और घरों में तिरंगा फहराने निकाली बाइक रैली

सडक़ों पर विश्व विजयी तिरंगा प्यारा की जयघोष, नगरवासियों से तिरंगा फहराने अपील

less than 1 minute read
Google source verification
Video Story- Bike rally taken out to awaken the spirit of patriotism a

Video Story- यहां देशभक्ति की भावना को जगाने और घरों में तिरंगा फहराने निकाली बाइक रैली

अनूपपुर। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान अब देश के तिरंगे के रंगों में रंग गया है। जहां तिरंगा हाथों में लेकर लहराने के साथ युवाओं की टीम उन्हीं रंगों के कपड़ों में सजधज कर लोगों में देश भक्ति की भावना पैदा कर रहे हैं। हर घर तिरंगा ध्वज फहराने के लिए जनजागरूकता लाने तथा लोगों को प्रेरित करने के उद्देष्य से कलेक्टर सोनिया मीणा के निर्देशन में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से बाईक रैली निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में बाइक पर सवार कॉलेजी छात्र-छात्राओं के साथ प्रशासकीय अधिकारी और नगरवासी शामिल हुए। रैली को जिला पंचायत सीइओ सोजान सिंह रावत एवं अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एसडीएम कमलेश पुरी तिरंगा लेकर बाइक रैली की अगुवाई की। वहीं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद उमेश पांडेय, तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विक्रम सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, जन अभियान परिषद के वालंटियर्स, और विभिन्न महाविद्यालयों के स्टॉफ व छात्र.छात्राएं रैली में सम्मिलित होकर देश के प्रति जयघोष किया। बाइक रैली शासकीय तुलसी महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर इन्दिरा तिराहा, अमरकंटक तिराहा, अंडर ब्रिज चचाई रोड, एमपीएसईबी कार्यालय, सामतपुर, हनुमान मंदिर तिराहा, सूर्या होटल होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पहुंची। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर सोनिया मीणा ने कहा कि रैली में शामिल सभी लोग देशभक्ति की भावना का परिचय देते हुए अपने.अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराएं। तिरंगा झंडा हमारे देश के गौरव का प्रतीक है, जिसके लिए कपड़े से बने झंडे का इस्तेमाल करें, प्लास्टिक के झंडे का उपयोग न करें। कपड़े से बने तिरंगा झंडा जिले की महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से खरीद सकते हैं। छात्र-छात्राएं अपने महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से भी झंडा प्राप्त कर सकते हैं।
--------------------------------------------