अनूपपुर. जिले में 1 जनवरी से हिट एंड रन मामले में सरकार द्वारा लाए गए नए कानून का लगातार वाहन चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल कर विरोध जता रहे हैं। वहीं मंगलवार को शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह जो कि किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेशनल हाईवे से कोतमा की ओर जा रही थी। इसी दौरान बदरा नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों ने सांसद हिमाद्री सिंह के वाहन को रोक लिया और अपनी समस्या बताई।
फैसला वापस लेने सांसद से की मांग
वाहन चालक नेशनल हाईवे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के पहुंचने पर वाहन चालकों ने अपनी समस्या उन्हें बताई जिस पर सांसद ने कहा कि मैं आप सभी की बात ऊपर तक पहुंचाऊंगी किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगी। इस दौरान वाहन चालकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद के सामने ही सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी के नारे भी लगाए। वहीं कुछ समय तक लोगों से बातचीत करने के बाद सांसद वहां से रवाना हो गई।