24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपपुर

video Story : यात्री बस से 12 किलो बारुद सहित डेटोनेटर हुआ जब्त, संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस व एसएसटी की कार्रवाई, मौके पर पहुंचे एडीजी व पुलिस अधीक्षक

Google source verification

अनूपपुर. मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की सीमा में डोला चेक पोस्ट पर पर बुधवार की दोपहर एक सवारी बस से 12 किलो बारूद सहित डेटोनेटर जब्त किया गया है। पुलिस यात्री को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में आरोपी के विरुद्ध धारा 9 ख विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। विधानसभा निर्वाचन के चलते इस समय वाहनों की नियमित रूप से जांच की जा रही है। बुधवार को जांच के दौरान नफीस बस में विस्फोटक बारूद सहित डेटोनेटर बैग से बरामद किया गया। नफीस बस क्रमांक एमपी 18 पी 0425 शहडोल से चलकर मनेंद्रगढ़ जा रही थी। डोला चेकपोस्ट में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक बैग संदिग्ध हालात में जब्त किया है। इसमें चेक़ करने पर बारूद व रस्सी व बम बनाने का सामान पाया गया। जिस बस से बारूद तथा डेटोनेटर जब्त किया गया। उसमें 36 यात्री सवार थे। ये मनेद्रगढ़ की ओर जा रहे थे। बस से बारूद जब्त किए जाने के पश्चात पुलिस सभी यात्रियों से मामले की पूछताछ कर रही थी। इस दौरान एक यात्री के संदिग्ध नजर आने पर उसे पकड़ते हुए पूछताछ प्रारंभ की गई। पुलिस ने संदिग्ध यात्री को पकड़ते हुए उससे पूछताछ प्रारंभ की। आरोपी कोतमा से इस बस में सवार हुआ था।
बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर की जांच
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए। चुनावी समय में यात्री बस मे विस्फोटक सामग्री मिलने की सूचना पर शहडोल से बमनिरोधक दस्ते ने पहुंचकर बैग को खोलते हुए उसकी जांच की। बैग में 12 किलो बारूद एवं 2 किलो डेटोनेटर पाया गया। मामले की सूचना मिलने पर एडीजी डीसी सागर सहित पुलिस अधीक्षक जितेन सिंह पवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही कार्रवाई के संबंध में निर्देशित किया गया।