24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपपुर

Video Story : सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने पैरामेडिकल कॉलेज में मारा छापा

दिनभर दस्तावेजों की जांच में जुटी रही टीम

Google source verification

अनूपपुर/कोतमा. अनूपपुर जिले के कोतमा में संचालित नर्मदा पैरामेडिकल कॉलेज में गुरुवार की सुबह सीबीआई की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों की जांच प्रारंभ की गई। सीबीआई की 8 सदस्यीय टीम दिनभर कॉलेज परिसर में दस्तावेजों की जांच में जुटी रही। स्थानीय लोगों ने बताया गया कि वार्ड 10 विकास नगर स्थित आईसीटी कंप्यूटर कॉलेज में मां नर्मदा नर्सिंग कालेज का बोर्ड रात में ही लगाया गया था। इसका संचालन ऑन रिकॉर्ड गोहंड्रा में बताया जा रहा है। सीईआई टीम ने वार्ड 10 विकास नगर में नर्मदा पैरामेडिकल कॉलेज परिसर की जांच की। यहां विभिन्न दस्तावेजी जांच करने के साथ ही कॉलेज भवन, पदस्थ स्टाफ सहित अध्यनरत छात्र-छात्राओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। प्रदेश में संचालित फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के संचालन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश के सभी नर्सिंग कालेज की जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए थे। 4 अप्रैल को जबलपुर से 8 सदस्यीय टीम ने कोतमा में दबिश देकर दस्तावेजों की पड़ताल करते हुए कई महत्वपूर्ण फाइलों की जब्ती की। जांच के दौरान सामने आया की उक्त नर्सिंग कॉलेज को पूर्व में गोहंड्रा में संचालित किया जा रहा था। जहां एक मकान में बोर्ड लगाकर नियमों से परे कालेज संचालित हो रहा था। जांच टीम ज्यादा जानकारी देने से बचती नजर आई।