अनूपपुर. पवित्र नगरी अमरकंटक में शुक्रवार को मां नर्मदा के उद्गम स्थल मंदिर से मां नर्मदा की सुसज्जित झांकी की शोभा यात्रा से तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव की शुरुआत हुई। इस अवसर पर मां नर्मदा मन्दिर, उद्गम स्थल एवं मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया, संवारा गया है। मां नर्मदा के उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर से नर्मदा की शोभायात्रा निकाली गई, जो बस स्टैंड परिसर का भ्रमण करते हुए वापस नर्मदा मंदिर पहुंचा। इसमें मां नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया था। मां नर्मदा मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा का स्वागत करने के लिए नगर वासियों के द्वारा घरों के बाहर रंगोली बनाई गई। साथ ही रास्ते में मां नर्मदा की आरती उतारते हुए पूजा-अर्चना भी की गई, जिसके पश्चात मंदिर में अखंड कीर्तन भी प्रारंभ किया गया है। शोभा यात्रा में विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह, उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक केवी, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, तहसीलदार टीआर नाग सहित व्यापारी, जनप्रतिनिधिगण, परिक्रमावासी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न आश्रमों, मंदिरों के साधु-संत, पुजारी, महिलाएं एवं श्रद्धालु शामिल रहे।