28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपपुर

Video Story : एसएसटी ने दो लाख रुपए नगद व 60 हजार के गहने किए जब्त

लांघाटोला चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान की कार्रवाई

Google source verification

अनूपपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच चौकिया बनाई गई हैं, जहां अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। मप्र एवं छग की सीमा में राजेन्द्रग्राम-अनूपपुर मार्ग पर लांघाटोला चेकपोस्ट पर पुलिस ने चार पहिया वाहन से दो लाख तीन हजार पचास रूपए नकद एवं दो पहिया वाहन से सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। वाहन चालक के पास इस राशि संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर राशि को जब्त करते हुए वैध दस्तावेज दिखाने का समय दिया गया है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने पर अनूपपुर जिले से छत्तीसगढ़ सीमा पर चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है। शुक्रवार- शनिवार की रात्रि एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम प्रवीण कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक दीपचन्द बर्मन, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट, आरक्षक मोहित राणा, दुर्गेश सिन्द्राम एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम प्रभारी रामनिवास साकेत, जनपद पंचायत समन्वयक अधिकारी पुष्पराजगढ़ ने राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर मार्ग में लांघाटोला चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पिकअप क्रमांक एमपी 20जीए 3978 से जा रहे रामानुज द्विवेदी निवासी बिहारी कालोनी अनूपपुर से दो लाख तीन हजार पचास रूपए नकद जब्त किए। कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर राशि जब्त करते हुए वैध दस्तावेज दिखाने का समय दिया गया है। वहीं दो पहिया क्रमांक एमपी 65 एमबी 3332 से जा रहे पुष्कर सोनी निवासी अनूपपुर से 846.486 ग्राम चांदी एवं 0.40 मिग्रा. सोना अनुमानित कीमत 62 हजार चार सौ अस्सी रुपए के वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर को जब्ती की कार्रवाई करते हुए वैध दस्तावेज दिखाने का एक सप्ताह का समय दिया गया है।