24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपपुर

Video Story : दहशत में कट रही ग्रामीणों की रात, गांव में पहुंचकर जंगली हाथी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

समय पर किसानों को नहीं मिल रही क्षतिपूर्ति

Google source verification

अनूपपुर. जिले के अनूपपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत फुनगा एवं अनूपपुर क्षेत्र में दो हाथियों ने अलग-अलग स्थान पर डेरा जमाया हुआ है। दहशत में ग्रामीण जाग कर रात बिताने को मजबूर हैं। छोटा नर हाथी मंटोलिया एवं ठूठी के बीच जंगल में मौजूद है वही बड़ा नर हाथी अंकुआ गांव के यादव मोहल्ला में पहुंचकर डालाडीह के जंगल में रुका
हुआ है। हाथी बीते कई दिनों से अनूपपुर वन मंडल के विभिन्न ग्रामों में विचरण करते हुए ग्रामीणों की फसलों के साथ ही उनके घरों में तोडफ़ोड़ करते हुए लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों से हुई नुकसान की भरपाई के लिए राजस्व अमले को निर्देशित किए जाने के बावजूद लगातार राजस्व अमला लेट लतीफी बरत रहा है जिस समय पर किसानों को क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिल पा रही है।
करंट से हाथी की मौत के बाद वन विभाग हुआ सतर्क
करंट से हाथी की मौत होने के पश्चात हाथियों की सुरक्षा को लेकर के वन विभाग का अमला सतर्क हो गया है। अब हाथियों की मॉनिटरिंग लगातार कर रहा है इसके साथ ही ग्रामीणों को हाथियों के पास नहीं जाने को लेकर के वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार मुनादी करते हुए सूचना पहुंचा रहे हैं।