अनूपपुर। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर पवित्रनगरी अमरकंटक में आयोजित पांच दिवसीय मेले में आधिकारिक रूप से १ मार्च से आरंभ मेला में दूसरे दिन भी रौनक बनी रही। हजारों की तादाद में शिवभक्तों ने अमरकंटक के नर्मदा मंदिर सहित आसपास के अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर पूजा पाठ किया। साथ ही मनोरम हुई अमरकंटक की प्रकृति को भी निहार सृष्टि से खुद को आत्मसात किया। इस दौरान स्थानीय व अन्य प्रदेशों से अमरकंटक पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा कुंड से प्रवाहित होने वाली जलधारा तीर्थकोटि सरोवर के साथ रामघाट पर पहुंचकर स्नान किया और सूर्य को अघ्र्य देते हुए अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने आशीर्वाद मांगा। वहीं नर्मदा मंदिर परिसर में मां नर्मदा की पूजा अर्चना करते हुए सर्किट हाउस मेला ग्राउंड में लगे मेले का भी जमकर आनंद लिया। मेले में दो वर्ष बाद फिर से भीड़-भाड़ देखा गया। वहीं ग्रामीणों की उमड़ती भीड़ से मेला में मनोरंजक स्टॉल के साथ काष्ठ व अन्य जरूरत के व्यवसायिक रूप में लगे स्टॉल संचालकों में भी व्यापार के अवसर दिखे। हालंाकि आधिकारियों तिथियों में आयोजित मेला निर्धारित २७ फरवरी से ३ मार्च की समयावधि में सम्पन्न हो जाएगा, यानी ३ मार्च गुरूवार की शाम को मेले की समाप्ति हो जाएगी। लेकिन रंग पंचमी(होली) तक अमरकंटक में काष्ठ सहित अन्य बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान सजे रहेंगे, जिसमें खरीदी के लिए अमरकंटक सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आवाजाही बनी रहेगी। फिलहाल अमरकंटक में एक दिन और मेले का आयोजन होगा। [typography_font:18pt]बॉक्स: शासकीय प्रदर्शनी में भी ग्रामीणों की भीड़[typography_font:18pt]मेला स्थल पर शासकीय विभागों पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल, कृषि विभाग, आयुष विभाग, जनजाति कार्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, ओरियंट पेपर मिल अमलाई द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में भी लोगों की भीड़ उमड़ी रही। ग्रामीण कृषि और पशु विभाग जैसे स्टॉल में अधिक गंभीरता के साथ योजनाओं की जानकारी लेते रहे।[typography_font:18pt;" >--------------------------------------------------------