25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण बोले-क्षेत्र का विकास हो, रोजगार में स्थानीय लोगों को दी जाए प्राथमिकता

मझौली गांव में अनूपपुर थर्मल पावर की पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन

2 min read
Google source verification

कोतमा तहसील अन्तर्गत ग्राम छतई, मझटोलिया और उमरदा में अनूपपुर थर्मल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्तावित 3200 मेगावाट कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर थर्मल पावर प्लांट के विस्तार के लिए गुरुवार को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई हुई। छतई रोड मझौली गांव में आयोजित लोक सुनवाई में परियोजना प्रभावित तीन गांवों छतई, मझटोलिया और उमरदा के लगभग 1500 ग्रामीण व जनप्रतिनिधि शामिल हुए। ज्यादातर लोगों ने रोजगार के साथ ही मूलभूत सुविधाओं के विकास को लेकर के अपनी बात रखी। अदाणी पॉवर के अधिकारियों ने परियोजना के लिए उठाये जाने वाले पर्यावरणीय उपायों एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान कोठी पंचायत के उप सरपंच शिव कुमार शर्मा ने कहा कि गांव के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और उन्हें रोजी रोटी के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। कोठी पंचायत के प्रज्ञान्त सिंह का कहना था कि किसान के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। स्थानीय ग्रामीण नरेश कुशवाहा ने कहा कि हम परियोजना के समर्थन में हैं। कंपनी इस क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार का विशेष ख्याल रखे क्योंकि प्लांट आने से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। मझौली पंचायत की सरपंच चंदा पनिका ने कहा कि किसानों के हितों का ख्याल रखा जाना चाहिए, उसी आधार पर पंचायत प्रोजेक्ट का समर्थन करेगी। स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही बिजुरी एवं कोतमा से आए हुए जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।

123 हेक्टेयर में किया जाएगा पौधरोपण

पर्यावरण प्रबंध योजना के तहत यहां 123 हेक्टेयर में पौधरोपण होगा एवं हरित पट्टिका का विकास किया जाएगा। कोयला भंडारण के क्षेत्र में विंड ब्रेकिंग वॉल एवं ड्राई फॉग सिस्टम की व्यवस्था होगी। अनूपपुर जिले के छतई, मझटोलिया और उमरदा ग्राम में 3200 मेगावाट कोयला आधारित अल्ट्रा सुपर थर्मल पावर प्लांट प्रस्तावित है। लोक सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इसरार मंसूरी मौजूद रहे।