26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ाके की ठंड को पस्त कर रातभर इंतजार, सुबह भर्ती रैली में शामिल हुए युवा

सर्किट हाउस अमरकंटक में 12 दिवसीय सेना भर्ती में 14 जिलों के युवा फिर होंगे शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
Wait overnight after the bitter cold

कड़ाके की ठंड को पस्त कर रातभर इंतजार, सुबह भर्ती रैली में शामिल हुए युवा

अनूपपुर। देश की सेवा के लिए फर्ज निभाने, कर्ज उतारने सेना में भर्ती होने हजारो युवाओं का जुनून अमरकंटक की कड़ाके की सर्द को भी मात दे गया। अमरकंटक स्थित सर्किट हाउस के पीछे ग्राउंड में आयोजित हेाने वाली 12 दिवसीय आर्मी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने हजारों युवाओं की टोली उमड़ पड़ी। 14 जिलों से सेना में शामिल होने के लिए युवाओं का जत्था एकाध दिन पूर्व ही अमरकंटक आ पहुंचा, जहां कड़ाके की पड़ रही सर्दी और शरीर को कंपाने वाली ठंड के बीच सेना में भर्ती होने का सपना लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। 7 फरवरी को प्रथम दिन सेना भर्ती की प्रक्रिया में लगभग 4000 युवा शारीरिक और मानसिक परीक्षण में शामिल हुए। हालंाकि इस दौरान लगभग 2 हजार युवाओं का भर्ती हुआ। लेकिन इसके बाद भी ग्राउंड के बाहर हजारो युवाओं की टोली आगामी दिन होने वाली परीक्षण परीक्षा के लिए इंतजार बैठा है। बताया जाता है कि भर्ती रैली के प्रथम दिन अनूपपुर, सतना, बालाघाट, नरसिंहपुर जिले के लगभग 4000 प्रतिभागियों का मानसिक एवं शारीरिक परीक्षण किया गया तथा दस्तावेजों की जांच की गई। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर भर्ती रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली में मेजर भूपिंदर सिंह, कर्नल पी चक्रवर्ती समेत भारतीय सेना के अधिकारी एवं सहायक स्टाफ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शशांक शेंडे, क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग एसके वाजपेयी, सहायक यंत्री पीडबल्यूडी पंकज बागरी सहित अन्य शासकीय अधिकारी मौजूद रहे। सेना भर्ती में रैली सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेड्स मैन, सैनिक नर्सिंग, सहायक पशु चिकित्सा एवं सैनिक तकनीकी के पदों के लिए की जा रही है। इस भर्ती में कटनी, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, सतना, अनूपपुर, मण्डला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, डिण्डौरी एवं रीवा जिलों के वह युवा ही भाग ले सकते हैं।