19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास दोस्त ने इस तरह कर दी हत्या, मच गई सनसनी

हत्यारा मौके से फरार हो गया

less than 1 minute read
Google source verification
youth killed his friend

अधेड़ की गर्दन पर टांगी मारकर हत्या, मच गई सनसनी

अनूपपुर। करनपठार थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 जुलाई की सुबह लगभग 7 बजे ग्राम करनपठार में अज्ञात कारणो से गाय चराने जा रहे 45 वर्षीय निहीलाल ढीमर पिता भागीरथी ढीमर पर विपिन बैगा पिता भुजुवल बैगा ने पीछे से गर्दन पर टांगी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी करनपठार सोने सिंह परस्ते ने बताया कि निहीलाल बैगा ग्राम करनपठार पुराना थाना के पीछे गाय चराने जा रहा था, जहां विपिन बैगा ने पीछे से आकर निहीलाल बैगा के गर्दन पर टांगी से लगातार वार कर दिया। जिससे निहीलाल बेहोश हो कर नीचे गिर गया। इस बीच विपिन ने निहीलाल के ऊपर फिर से टांगी से लगभग 4-5 प्रहार किए।

यह भी पढ़ें-बेखौफ माफिया: तहसीलदार पर हमला, धक्का देकर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, छुड़ा ले गए ट्रैक्टर


छोटा भाई हल्ला मचाते हुए दौड़ा

इसी बीच मृतक के छोटे भाई सुरेश ढीमर ने विपिन को टांगी से अपने भाई को मारते देख हल्ला मचाते हुए दौड़ा। लेकिन तब तक हत्यारा विपिन मौके से फरार हो गया। लगातार टांगी से किए गए कई वार से निहीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना आसपास के लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुंच निरीक्षण करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए आरोपी विपिन बैगा के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार निहीलाल ढीमर एवं विपिन बैगा दोनों अच्छे दोस्त थे। लेकिन हत्या का कारण अब तक पता नहीं चल सका है। यह भी पढ़ें-इन राशि वालों को आज अच्छी खबर मिलेगी, वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं