
अस्पताल में संचालित केंटीन।
अशोकनगर। जिला अस्पताल में संचालित केंटीन पर 3 लाख रुपए बकाया है। जबकि ठेका समाप्त होने में मात्र दो माह शेष बचे हैं। वहीं वाहन पार्किंग का ठेका समाप्त होने के तीन माह बाद भी ठेकेदार ने 50 हजार रुपए बकाया राशि जमा नहीं करवाई है और फिलहाल बिना टेंडर के ही वाहन पार्किंग संचालित की जा रही है। रोगी कल्याण समिति की ओर से दोनों ठेकेदारों को नोटिस जारी कर बकाया राशि जमा करवाने के लिए कहा गया था। इसके बाद भी राशि जमा नहीं करवाई गई।
कल्याण समिति को उससे लेने हैं
जिला अस्पताल चाय नाश्ते के लिए केंटीन संचालित है। जिसे ठेके पर दिया जाता है। केंटीन का ठेका दिसंबर माह में पूरा हो रहा है, लेकिन अभी तक ठेकेदार ने निर्धारित राशि का बड़ा हिस्सा जमा नहीं करवाया है। इसका ठेका 4 लाख 5 हजार रुपए में हुआ था। जिसमें से महज 1 लाख 5 हजार रुपए ही ठेकेदार ने जमा किए हैं। शेष 3 लाख रुपए रोगी कल्याण समिति को उससे लेने हैं।
राशि का कोई हिसाब नहीं
वहीं वाहन स्टेंड का ठेका 31 जुलाई को पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक ठेकेदार ने बकाया राशि जमा नहीं की है। ठेका पूरा होने के बावजूद यहां वाहन खड़े करने पर वसूली की जा रही है। इन तीन महीनों की राशि भी रोगी कल्याण समिति को नहीं दी गई है। इसके अलावा अधिकांश वाहन बिना रसीद के खड़े करवाए जा रहे हैं। जिनकी राशि का कोई हिसाब नहीं है।
वाहन स्टेंड के लिए टेंडर बुलाए गए थे। लेकिन केवल एक ही टेंडर प्राप्त हुआ था। टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के लिए कम से कम तीन आवेदन होने चाहिए। इसलिए उसे निरस्त कर दिया गया। अब दोबारा से निविदा जारी की जाएगी। वाहन स्टेंड के ठेके की सीमा पहले वाले अधिकारी बढ़ा गए थे। उसके बारे में जानकारी लेकर बता पाएंगे।
डा. हिमांशु शर्मा, सिविल सर्जन जिला अस्पताल
वाहन स्टेंड का ठेका 31 जुलाई 2019 को खत्म हो गया है और ठेकेदार पर अब भी 50 हजार रुपए बकाया हैं। पिछले तीन महीनों में भी उसकी ओर से कोई राशि जमा नहीं करवाई गई है। साथ ही केंटीन ठेकेदार पर भी 3 लाख रुपए बकाया है। मुझे जून में ही चार्ज मिला है और दोनों ठेकेदारों को एक-एक नोटिस जारी कर दिया गया है। अब उन्हें फिर से नोटिस जारी किया जाएगा।
नवीन जैन, शाखा प्रभारी रोगी कल्याण समिति, जिला अस्पताल
Published on:
08 Nov 2019 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
