20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाय-बैलों को खिलाए जाएंगे 37 क्विंटल के लड्डू

गाय-बैलों के लिए बनाए गुड़ के लडडू, औषधीय लड्डू से बने रहेंगे सेहतमंद

less than 1 minute read
Google source verification
gud_ke_laddu_recipe.png

गुड़ के लडडू

अशोकनगर. जिले में पशुओं को ठंड और संक्रमण से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. गाय-बैलों और अन्य घरेलू पशुओं के लिए औषधीय लड्डू तैयार किए गए हैं. ये सभी गौशालाओं में भेजे जा रहे हैं. शहर में आवारा घूम रहे गाय बैलों को भी खिलाए जाएंगें ताकि पशुओं में सर्दी सहने व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके।

समाजसेवियों की मदद से 37 क्विंटल वजन के लड्डू तैयार किए- शहर के गोसेवकों ने समाजसेवियों की मदद से 37 क्विंटल वजन के यह लड्डू तैयार किए हैं। इन्हें 32 क्विंटल गुड, डेढ़ क्विंटल चापर, 150 लीटर सरसों तेल, 75 किलो सौंठ, 37 किलो अजवाइन, नौ किलो हल्दी, तीन किलो पीपल व अन्य औषधीय सामग्री मिलाकर तैयार किया गया है। करीब 12 दिन से लड्डू बनाने का काम चल रहा था. अब प्रत्येक गौशाला में 151 लड्डू भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही दयोदय पशु सेवा केंद्र, हमीरपुर गौशाला, अखाई, तूमेन, अमोदा व पनवाड़ी हाट की गोशाला में लड्डू भेजे गए हैं। वहीं शहर की सड़कों पर आवारा घूमते गाय बैलों को भी यह लड्डू खिलाए जाएंगे।

पिछले तीन साल से प्रत्येक सर्दी के मौसम में जानवरों को यह लड्डू खिलाए जा रहे हैं- गौसेवक सोनू जैन के मुताबिक पिछले तीन साल से प्रत्येक सर्दी के मौसम में जानवरों को यह लड्डू खिलाए जा रहे हैं। 200-200 ग्राम वजन के लड्डू बनाए गए हैं।

गाय-बैलों की पाचन क्रिया सुधरेगी और इन पशुओं रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी- इन्हें पशुओं को खिलाने से पशुओं का निमोनिया व ठंड से बचाव होगा. इसके साथ ही गाय-बैलों की पाचन क्रिया सुधरेगी और इन पशुओं रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी।