23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

dengue : यहां डेंगू का ऐसा कहर, कलेक्टर ने संभाली कमान, विधायक ने किया धुआं

dengue : डेंगू के चार मरीज सामने आने के बाद कलेक्टर बुधवार को शहर के मुख्य बाजार, गलियों, सार्वजनिक स्थानों पर पैदल करीब दो घंटे तक घूमी, विधायक ने भी मच्छरों की रोकथाम के लिए अपने कंधे पर फॉगिंग मशीन टांगकर मुख्य गलियों में धुआं किया।

2 min read
Google source verification
dengue

dengue

अशोकनगर. एक साथ चार लोगों के डेंगू पॉजीटिव आने पर प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक मैदान में उतर आए हैं। शायद ही ऐसा कभी देखा हो, जब डेंगू की रोकथाम के लिए खुद कलेक्टर ने कमान संभाली हो ओर विधायक भी शहर की गलियों में धुआं कर रहे हों। यह नजारा अशोकनगर में देखने को मिला।

दरअसल, डेंगू के चार मरीज सामने आने के बाद कलेक्टर उमा माहेश्वरी बुधवार को शहर के मुख्य बाजार, गलियों, सार्वजनिक स्थानों पर पैदल करीब दो घंटे तक घूमी, उन्होंने इस दौरान सफाई व्यवस्था का बारिकी से निरीक्षण कर मच्छरों की रोकथाम के सभी उपायों पर ध्यान दिया, उन्हें जहां भी कमी नजर आई, संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

एनएसजी कमांडो निर्मला ने सब कुछ छोड़ अपनाया भक्ति का मार्ग

विधायक ने टांगी फॉगिंग मशीन


शहर में डेंगू के मरीज पाए जाने के बाद विधायक जजपाल सिंह ने भी मच्छरों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करते हुए स्वयं अपने कंधे पर फॉगिंग मशीन टांगकर मुख्य गलियों में धुआं किया। क्योंकि अब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का मुख्य उद्देश्य भी बीमारी से बचाव और मच्छरों के प्रकोप को खत्म करना है। ऐसे में यहां पर मैदानी अमला भी स्वच्छता में जुट गया है।

बासमती चावल की फ्रेंचाइजी के नाम पर साढ़े पांच लाख की ऑनलाइन ठगी


कलेक्टर ने कहा-आमजन का सहयोग जरूरी

इस दौरान कलेक्टर उमा माहेश्वरी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि बीमारियों से बचने के लिए आमजन को भी आगे आना होगा, वह अपने घरों के आसपास सफाई बनाएं रखें, बारिश का जल भराव नहीं होने दें, इसी के साथ शहर में आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा जनजागरूकता रैली निकालकर शहरवासियों को भी जागरूक किया गया।

नहीं भर रहे कोरोना के जख्म, स्कूल खुलने के बाद भी खाली

इन बातों का रखें ध्यान

लार्वा एडीज मच्छर की उत्पत्ति का कारण बनता है। इस कारण घर में कूलर, टंकी, गमले आदि में पानी भरा है, तो उसे खाली करें, घर की छतों पर पुराने टायर, डिब्बे, बर्तन, आदि में भी पानी भर रहा है। तो उन्हें हटाने का प्रबंध करें, इसी के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को भी उचित दिशा निर्देश देकर सफाई व्यवस्था बनाए रखने व मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के निर्देश दिए।