9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहीद पिता को डेढ़ साल के बेटे की अंतिम विदाई

पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके बाद उनके अंतिम सफर में सैंकड़ों की संख्या में शहरवासी सहित भाजपा और कांग्रेस के नेताओं सहित काफी संख्या में पुलिसवाले शामिल थे.

2 min read
Google source verification
शहीद पिता को डेढ़ साल के बेटे की अंतिम विदाई

शहीद पिता को डेढ़ साल के बेटे की अंतिम विदाई

अशोकनगर. सहरोक के जंगल में शिकारियों से हुई मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर राजकुमार शहीद हो गए, उनका पार्थिव शरीर शनिवार को तिरंगे में लिपटा हुआ अशोकनगर पहुंचा, जहां उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके बाद उनके अंतिम सफर में सैंकड़ों की संख्या में शहरवासी सहित भाजपा और कांग्रेस के नेताओं सहित काफी संख्या में पुलिसवाले शामिल थे, इस अवसर पर उन्हें एडिशनल एसपी प्रदीप पटेल और एसडीओपी संजय चतुर्वेदी ने कंधा दिया, राजकुमार का महज 1.5 साल का बेटा है, जिसका हाथ लगवाकर उनके छोटे भाई द्वारा मुखाग्नि दी जाएगी।

पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जैसे ही राजकुमार की पत्नी और परिजनों को खबर लगी, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया, शहीद की पत्नी राजकुमार के शरीर को पकड़कर रोने लगी, उनका महज डेढ़ साल का बेटा है, इसलिए शहीद का अंतिम संस्कार राजकुमार का छोटा भाई करेगा, लेकिन उनके बेटे का हाथ भी लगवाया जाएगा, अंतिम विदाई में पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्रसिंह यादव और अशोकनगर विधायक जजपालसिंह जज्जी सहित सभी पुलिस अधिकारी हुए शामिल। शहीद को बारी-बारी से पुलिसवालों सहित मंत्री और विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और शहरवासियों ने कंधा दिया।

शहर के गणेश कॉलोनी में उपनिरीक्षक राजकुमार जाटव का परिवार रहता है, वर्ष 2017 में उनकी नौकरी लगी थी और वह गुना जिले में पदस्थ थे। तीन भाईयों में राजकुमार दूसरे नंबर के थे। रात में गुना जिले के सहरोक में गश्त के दौरान शिकारियों से मुठभेड़ में एसआई राजकुमार जाटव शहीद हो गए। सुबह एएसपी प्रदीप पटेल, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी और कोतवाली थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी उनके घर पहुंची तो परिजन सुबह ही गुना के लिए रवाना हो गए थे। दोपहर में पुलिस वाहन से ससम्मान एसआई राजकुमार जाटव की पार्थिव देह को शहर में लाया गया।

विदिशा रोड बंद और बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस जवान
जब एसआई राजकुमार जाटव की पार्थिव देह पुलिस वाहन से गुना से अशोकनगर आई तो विदिशा रोड दुकानदारों ने शोक में अपनी दुकानें बंद कर दीं और पुलिस ने विदिशा रोड मार्ग को दोनों तरफ से बंद कर दिया। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान सहित भाजपा-कांग्रेस सहित सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि उनके घर गणेश कॉलोनी पहुंचे। जहां से उनकी पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।


एडीजी भी अशोकनगर आने के लिए भोपाल से रवाना
एडीजी विजय कटारिया कुछ देर में अशोकनगर आने वाले हैं। एएसपी प्रदीप पटेल ने बताया कि वह एडीजी विजय कटारिया डीजी के प्रतिनिधि के तौर पर अशोकनगर आ रहे हैं, जो भोपाल से रवाना हो चुके हैं और कुछ देर में अशोकनगर पहुंचने वाले हैं।